गांधी विचार पर ली गई परीक्षा में अरुण गवली ने किया टॉप

Arun Gawli topped the exam taken on thoughts of Mahatma Gandhi
गांधी विचार पर ली गई परीक्षा में अरुण गवली ने किया टॉप
गांधी विचार पर ली गई परीक्षा में अरुण गवली ने किया टॉप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अरुण गवली उर्फ डैडी फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। सहयोग ट्रस्ट व सर्वोदय आश्रम की तरफ से 1 अक्टूबर को जेल से प्रतिवर्ष होने वाली महात्मा गांधी के आदर्श की अवधारणा के विषय पर आयोजित परीक्षा में अरुण गवली ने टॉप किया है। 

बता दें कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैदी भाग लेते हैं। इस बार भी 160 कैदियों ने महात्मा गांधी के आदर्श अवधारणा के सब्जेक्ट पर हिस्सा लिया था। जिसमें अरुण गवली उर्फ डैडी ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके आयोजक रवींद्र भुसारी ने बताया कि डैडी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

डैडी उर्फ अरुण गवली 2012 में शिवसेना के विधायक की हत्या के केस में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। परंतु हर बार वह होने वाली अलग अलग-अलग प्रतियोगिता व अनेक आयोजित कार्यक्रमों में भी वे भाग लेते रहते हैं। इस बार अरुण गवली को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।

Created On :   13 Aug 2018 11:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story