- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केन्द्रीय टीम के जाते ही शहर में...
केन्द्रीय टीम के जाते ही शहर में पसरी गंदगी, सुव्यवस्था गायब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केन्द्रीय टीम के जाते ही शहर के हालात ज्यों के त्यों हो गए हैं। टीम के जाते ही क्षणिक ‘सुव्यवस्था’ गायब हो गई और पसर गई चिरपरिचित अव्यवस्था। डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन टीम को सुव्यवस्था दिखाने के लिए नागपुर बस स्टैंड पर की गई व्यवस्था चंद घंटे बाद ही किस तरह अव्यवस्था में तब्दील हो गई है। अवैध पार्किंग को रोकने के लिए तैनात किए गए गार्ड गायब हो गे। प्लेटफॉर्म के चबूतरे पर भी दोपहिया वाहन पार्क किए गए थे। अवैध पार्किंग के अलावा सुरक्षा व अतिक्रमण की समस्या पर कोई नियंत्रण नहीं।
एक दिन में ही ठप हो गई मुहिम
केंद्र सरकार के नगर विकास मंत्रालय की ओर से नागपुर के स्वच्छता का सर्वे आरंभ होने के पूर्व स्थानीय मनपा एवं जिला प्रशासन की ओर से अमूमन सभी विभागों को निर्देश देकर स्वच्छता मानकों का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए गए थे। केंद्र की डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन टीम के अवलोकन में कहीं कोई खामी उजागर न होने पाए, इसके लिए नागपुर बस स्थानक पर भी सराहनीय स्वच्छता रखी गई। इस दौरान बस डिपो के दोनों द्वारों पर 3-3 सुरक्षा रक्षकों को तैनात कर भीतर प्रवेश करने वाले अनेक अवैध वाहनों के खिलाफ यातायात विभाग के माध्यम से कार्रवाई की गई। गुरुवार के दिन शुरू की गई यह मुहिम शुक्रवार से ही ठप हो गई।
डिपो प्रशासन फिर उसी पुराने ढर्रे पर
अब तो आलम यह है कि बस यात्रियों के वाहन सीधे स्थानक परिसर में प्रवेश कर अवैध पार्क होने लगे हैं। रविवार को एक कर्मचारी ने तो अपना वाहन बस प्लेटफॉर्म पर ही पार्क कर दिया। परिसर में कहीं कार पार्क थी तो कहीं ऑटो चालक अपने वाहन को भीतर तक लाकर यात्रियों को छोड़ रहे थे। कुल-मिलाकर यह कहा जा सकता है कि स्वच्छता सर्वे की टीम के लिए दिखावे के तौर पर की गई चुस्त व्यवस्था चंद घंटों बाद ही चरमरा गई है। डिपो प्रशासन पुराने ढर्रे पर ही रेंग रहा है।
सुरक्षा गार्ड कौन थे, हमें नहीं पता
गुरुवार को बस डिपो के द्वार पर जो सुरक्षा गार्ड तैनात थे, वे किस विभाग के थे, हमें नहीं पता। स्वच्छता सर्वे की टीम के लिए मनपा प्रशासन ने यह व्यवस्था की होगी। अवैध पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए हम समय-समय पर यातायात पुलिस विभाग को सूचित करते हैं। स्वच्छता व्यवस्था में कोई खामी नहीं है।
एस. पंचभाई, विभाग नियंत्रक, एसटी महामंडल, नागपुर
Created On :   5 March 2018 12:45 PM IST