छूट मिलते ही गांधीगंज और सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

As soon as the discount is received, the crowd in Gandhiganj and Sabzi Mandi, social distancing
छूट मिलते ही गांधीगंज और सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां
छूट मिलते ही गांधीगंज और सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तीन दिनों तक थोक सब्जी मंडी और गांधीगंज थोक किराना दुकानें निर्धारित समय के लिए खुली। रविवार को दुकान खुलते ही इन दोनों ही बाजारों में अच्छी खासी भीड़ रही जहां लोगों ने सोशल डिस्टेेसिंग का पालन नहीं किया। गांधीगंज में किराना दुकानों के सामने अच्छी खासी भीड़ के साथ ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन गए थे। जहां पुलिस के द्वारा व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया लेकिन हालात नहीं सुधर पाए। इसी प्रकार थोक सब्जी मंडी में भी ऐसे ही हालात देखे गए वैसे तो मंडी कर्मचारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी यहां पर व्यवस्था बना रहे थे लेकिन निर्धारित समय होने के कारण सब्जी मंडी परिसर में अच्छी खासी लोगों की भीड़ रही थी। इन दोनों ही जगहों  पर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते लोग देखे गए।
थोक सब्जी मंडी: बम्पर आवक, समय कम नहीं बिक पाई सब्जियां
गुरैया रोड स्थित थोक सब्जी मंडी में तीन दिन बाद बाजार खुलने से यहां पर आवक बम्पर रही। सुबह का समय किसानों के लिए निर्धारित था जिसके कारण सुबह से किसान सब्जी लेकर पहुंच गए थे। सुबह नौ बजे तक बम्पर आवक हो गई इसके बाद फुटकर व्यापारी भी खरीदी के लिए पहुंच गए नतीजतन सब्जी मंडी में भीड़ बढ़ गई। ऐसा हाल दोपहर बारह बजे के बाद भी बने रहे। वहीं बम्पर आवक अधिक होने और निर्धारित समय होने के कारण व्यापारियों की सब्जियां नहीं बिक पाई और कई किलो सब्जियां अब भी मंडी में रखी हुई है।
दाम भी कम रहे
सब्जी मंडी में आवक अच्छी होने के कारण दाम भी कम रहे। रविवार को सब्जी मंडी में टमाटर 3 से 4 रुपए, आल 12 से 15, प्याज 12 से 15, गोभी 1 से 2 रुपए, भिंडी 25 रुपए, करेला 10 से 15 रुपए, संभार 3 से 5 रुपए, मिर्ची 20 रुपए प्रतिकिलो रुपए तक पहुंचे है।
इसलिए बच गई सब्जियां
सब्जी मंडी व्यापारियों ने बताया कि सब्जी मंडी में आवक आने के साथ   इसकी सप्लाई बाहर होती है लेकिन इसमें रोक होने के कारण सब्जियां बच रही है। किसानों की सब्जियां आ तो रही है लेकिन व्यापारी सिर्फ लोकल में बिकने लायक खरीदी ही कर पा रहे है। इसके कारण सब्जियां बच रही है।
सब्जी मंडी में हो रही चोरी
व्यापारियों ने बताया कि सब्जी मंडी बंद रखने के कारण चोरी की घटनाएं भी हो रही है। दरअसल यहां पर कैमरे सिर्फ मुख्य सड़क पर ही है लेकिन दूसरी अन्य सड़के भी खुली है जिसके कारण अक्सर चोरी की घटनाएं भी होती है। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों भी हुआ जहां एक व्यापारी के तीन बोरी मिर्ची चोरी हो गई।
इनका कहना है
- सब्जी मंडी लंबे समय तक बंद रहने के कारण ऐसे हालात बने। यदि मंडी नियमित चालू रहती है तो भीड़ भी कम रहेगी। इसके अलावा सब्जियां बाहर नहीं जाने के कारण भी नुकसान हो रहा है।
- राजा पटेल, अध्यक्ष थोक सब्जी मंडी व्यापारी संघ
गांधीगंज: एक ही दुकान में दर्जनों खरीददार
गांधीगंज थोक सब्जी मंडी में भी दुकान खुलते ही भीड़ बढ़ गई। बहुत सी दुकानों के ऐसे हाल थे कि यहां पर दर्जनों लोग एक दुकान के सामने खड़े हुए थे। इसी प्रकार सड़क में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई। यहां पर दुकानदारों ने भी दिए गए निर्देशों की धज्जियां उड़ाई और अच्छी खासी भीड़ रही। यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।

Created On :   12 April 2020 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story