- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- कोरोना संक्रमण कम होते ही चुनाव की...
कोरोना संक्रमण कम होते ही चुनाव की राह के रोड़े हुए खत्म
डिजिटल डेस्क, वर्धा। कोरोना का प्रकोप कम होने से अवधि खत्म हुए सहकारी संस्था तथा कृषि उपज बाजार समिति के चुनाव के लिए शासन की ओर से ग्रीन सिग्नल दिया गया है। अवधि खत्म हुए जिले के वर्धा, पुलगांव, सिंदी रेलवे, आर्वी, कारंजा तथा आष्टी इन 6 कृषि उपज बाजार समिति के चुनाव होने वाले है। साथ ही हिंगणाघाट समुद्रपुर इन दो कृषि उपज बाजार समिति का अवधि नवंबर माह में खत्म होने का बताया गया है। जिले के 53 सहकारी संस्था सहित 6 कृषि उपज बाजार समिति के चुनाव का मार्ग शासन के इस निर्णय के कारण सुलभ हुआ है। कोरोना के संकट के कारण अवधि खत्म हुए कृषि उपज बाजार समिति, पतसंस्था व सेवा सहकारी सोसायटी को समय समय पर समयावधि बढ़ाकर दी गयी थी। सहकारी संस्थानों के चुनाव 6 चरण में लेने का इस के पूर्व घोषित किया गया था। मात्र कोरोना के प्रकोप को ध्यान में लकर चुनाव को स्थगिति दी गयी थी। फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक नियंत्रण में होकर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी नाममात्र होने से सहकारी संस्थानों के चुनाव कार्यक्रम घोषित किए गए है। जिले में चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। चुनाव विभाग की ओर से मतदाता सूची मंगवाए गए हैं। कोरोना के कारण प्रलंबित हुए चुनाव पहले चरण में तथा दिसंबर 2019 के पूर्व अवधि खत्म हुए सहकारी संस्था एसे दो चरण के चुनाव प्रक्रिया होने वाले हैं। अवधि खत्म हुए सहकारी संस्थानों के चुनाव प्रक्रिया 23 जनवरी 2021 के पूर्व करना है। इन चुनाव को देखते हुए फिलहाल ठंड के दिनों में राजनीतिक वातावरण गर्म हो रहा है।
दो चरणों में होंगे चुनाव
सतीश भोसले, जिला उपनिबंधक के मुताबिक 23 जनवरी 2022 के पूर्व चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करना है। जिले के 6 बाजार समिति तथा 53 सहकारी संस्थानों के चुनाव पहले व दूसरे चरण में होने वाले है।
Created On :   2 Nov 2021 6:53 PM IST