- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आशा वर्कर्स को दिया जाए 4 हजार रुपए...
आशा वर्कर्स को दिया जाए 4 हजार रुपए कोविड भत्ता
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आयटक के महासचिव कॉ. श्याम काले ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग आशा व गटप्रवर्तक संगठन (आयटक) की ओर से शहरी आशा ने मनपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी को निवेदन सौंपा। राज्य में आशा वर्कर्स ने कोविडकाल में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य किया है। केंद्र ने आशा वर्कर्स को प्रतिमाह 1000 रुपए कोविड प्रोत्साहन भत्ता देने की शुरुआत की, लेकिन पिछले अक्टूबर 2021 से प्रोत्साहन भत्ता बंद किया गया है। इससे आशा वर्कर्स में तीव्र असंतोष है। कॉ. काले ने मांग की कि कोविड काम के लिए चंद्रपुर, पुणे, सांगली, मुंबई, सोलापुर, मनपा की तरह 4000 रुपए प्रतिमाह कोविड भत्ता शुरू किया जाए। राज्य सरकार बकाया मानधन तुरंत दें। आशा वर्कर्स को जिन इलाकों में नियुक्त किया है, वहीं काम दिया जाए। अतिरिक्त काम की सख्ती न की जाए। आंदोलन में ज्योति अंडरसहारे, फुलन घुटके, शारदा नागभिडे, शारदा चोलकर, संतोषी, अर्चना मेश्राम, मीना वागदे, अर्चना उरकुडे, सुरेखा पाटील, उजुकला गजभिये आदि उपस्थित थे।
यूनियन व सरकार कर रही गुमराह : जम्मू
महानगर पालिका अस्थायी आरोग्य कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष जम्मू आनंद ने कहा है कि आशा वर्कर्स को यूनियन और सरकार गुमराह कर रही है। आशा वर्कर्स को स्वंयसेविका माना जाता है, उन्हें केवल विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रोत्साहन भत्ता का भुगतान किया जाता है। यूनियनों के तथाकथित नेता अपने आंदोलनों और सरकार के साथ सफल बातचीत के बड़े-बड़े दावे करते हैं। यह देखा गया है कि राज्य स्तरीय आंदोलन वापस लेने के बाद वही संघ के नेता, जो सरकार के साथ चर्चा का हिस्सा हैं, आशा की जमीनी स्तर पर अपील करते हैं कि या तो नियमित कार्यों का बहिष्कार करें या हड़ताल पर जाने की धमकी दें। इस संबंध में अस्थायी आरोग्य कर्मचारी संगठन का एक शिष्टमंडल टीकाकरण के कार्य के लिए प्रोत्साहन भत्ते के मुद्दे पर नागपुर महानगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर से मुलाकात की। डॉ. चिलकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी आशा वर्कर्स टीकाकरण के काम से जुड़ी हैं, उन्हें प्रति दिन 200 रुपए का प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। यूनियन ने डॉक्टर चिलकर से आग्रह किया की आरोग्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन विभाग में कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए, जिससे व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो। मनपा अस्थायी आरोग्य कर्मचारी संगठन ने आशा स्वंयसेविकाओं से टीकाकरण संबंधी कार्यों को जारी रखने की अपील की है, ताकि वे प्रोत्साहन भत्ते से वंचित न रह जाएं।
Created On :   28 Nov 2021 7:30 PM IST