भाईदूज निधि नहीं मिली तो आशा वर्कर उतारेंगीं मंत्रियों की आरती

Asha workers will perform aarti of ministers if money not receive
भाईदूज निधि नहीं मिली तो आशा वर्कर उतारेंगीं मंत्रियों की आरती
नागपुर भाईदूज निधि नहीं मिली तो आशा वर्कर उतारेंगीं मंत्रियों की आरती

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आशा वर्कर और गटप्रवर्तक अपनी मांगें मनवाने के लिए कठोर भूमिका अपनाएंगी। दिवाली से पहले भाईदूज निधि नहीं मिलने पर 26 अक्टूबर को संविधान चौक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के फोटो की आरती उतारी जाएगी।  आशा वर्कर्स व गट प्रवर्तक कर्मचारी यूनियन जिला कमेटी की रवि भवन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। सीटू के राजेंद्र साठे की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिलीप देशपांडे, प्रीति मेश्राम, रंजना पौनिकर, माया कावले, अर्चना 
निर्मले उपस्थित थे।

यह हैं मांगें.....

{भाईदूज भेंट 10 हजार रुपए दें।
{न्यूनतम वेतन दिया जाए।
{परिवार के साथ स्वास्थ्य बीमा लाभ दें।
{उनके साथ सम्मानजनक बर्ताव करें।

Created On :   21 Oct 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story