- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बैठक में साइकिल से पहुंचे अाशीष...
बैठक में साइकिल से पहुंचे अाशीष देशमुख, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काटोल-नरखेड़ निर्वाचन क्षेत्र के विधायक आशीष देशमुख एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार वे खरीफ फसल नियोजन बैठक में साइकिल से पहुंचकर चर्चा में है। बैठक में साइकिल से पहुंचने पर देशमुख ने कहा कि पेट्रोल, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और वैट लगाए जाने से बढ़े दाम ने गरीबों की कमर तोड़ दी है। इसे हटाकर जीएसटी लगाने से आसमान छू रहे पेट्रोल, डीजल के दाम घटेंगे और कीमतों पर सरकार का नियंत्रण रहने से गरीबों की जेब पर चोट नहीं पड़ेगी। सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग भी देशमुख ने की।
पालकमंत्री भी मौजूद थे बैठक में
उल्लेखनीय है कि राज्य के कृषिमंत्री पांडुरंग फुंडकर की अध्यक्षता व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में खरीफ फसल नियोजन बैठक हुई। जिले के सभी विधायक, वरिष्ठ अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे। देशमुख ने कहा कि राज्य की जनता प्राकृतिक आपदा से जूझ रही है। ऊपर से पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता का दर्द सरकार के सामने रखने के लिए वे साइकिल से बैठक में पहुंचे हैं। कोेंकण का नाणार रिफाइनरी प्रकल्प विदर्भ में स्थानांतरित करने की मांग देशमुख पहले ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कर चुके हैं। नाणार प्रकल्प विदर्भ में स्थानांतरित करने से विदर्भ की जनता को बाजारभाव से न्यूनतम 3 रुपए कम दाम में पेट्रोल, डीजल मिलने का उन्होंने स्पष्ट कर इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
अपनी ही पार्टी के विरोध में बोलते आए हैं देशमुख
विधायक आशीष देशमुख पिछले काफी दिनों से अपनी ही पार्टी के विरोध में बोलते आए हैं। आए दिन वे राज्य व केन्द्र सरकार की खामियों पर बयान देते रहे हैं। अलग विदर्भ की मांग को लेकर भी विगत दिनों उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लिया था। उन्होंने आंदोलन का रास्ता भी अपनाया था।
Created On :   23 April 2018 2:55 PM IST