- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अशोक चव्हाण ने कहा - ऊर्जामंत्री...
अशोक चव्हाण ने कहा - ऊर्जामंत्री राऊत ने जल्दबाजी में की घोषणा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिजली बिलों में रियायत देने से सरकार के पीछे हटने के बाद अब सत्ताधारी दलों के नेता इस बात को लेकर परेशान हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बिजली बिलों में रियायत देने की घोषणा में जल्दबाजी कर दी। उन्हें घोषणा करने से पहले पार्टी और सरकार से चर्चा करनी चाहिए थी। छूट देने की घोषणा करने से पहले पूरी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और जल्दबाजी में बिजली बिल में छूट का एलान कर दिया। कैबिनेट मंत्री चव्हाण ने कहा कि बिजली बिलों में छूट देने की घोषणा करना हमारी जल्दबाजी थी, जिसे मैं स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि राज्य में तीनों बिजली बिल कंपनियों के कितने ग्राहक है, किस कंपनी के ग्राहकों के अधिक बिल आए हैं, इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होना चाहिए था। उसके बाद ही छूट देने की घोषणा करनी चाहिए थाी।
Created On :   26 Nov 2020 9:35 PM IST