- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ashwani Lohani promises to make the Indian railway world class
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकारें 50 फीसदी भागीदारी करें तो रेलवे को वर्ल्ड क्लास बना देंगे - अश्विनी लोहानी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर । राज्य सरकारें रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की कुल लागत का 50 प्रतिशत भागीदारी करने में सहयोग करें तो रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड क्लास बनाने में जरा भी देर नहीं लगेगी। यह बात रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने शुक्रवार को पमरे मुख्यालय में आयोजित पत्रवार्ता में कही।
लोहानी ने कहा कि बदलते समय के साथ रेलवे की अधोसंरचना को बेहतर और आधुनिक बनाने की जरूरत है, तभी हवा से बातें करने वाली ट्रेनों को चलाया जा सकता है, जब रेलवे की पटरियों का जाल नई तकनीक से बुना गया हो, इसमें सुरक्षा से जुड़े मॉर्डन इक्विपमेंट लगाए गए हों, ताकि ट्रेनों की लेटलतीफी बंद हो जाए और यात्री सुरक्षा और सुकून भरी यात्रा का आनंद ले सकें। इस अवसर पर पमरे के जीएम गिरीश पिल्लई और डीआरएम डॉ. मनोज सिंह भी उपस्थित थे।
दिन भर निरीक्षण और बैठकों का दौर
जबलपुर प्रवास के दौरान सीआरबी ने प्लेटफॉर्म नं. 6 के एस्केलेटर, न्यू एंट्री गेट, मल्टी फंक्शनल कॉम्पलैक्स का भी अवलोकन किया। वे प्लेटफॉर्म नं. 1 पर प्रदर्शित पर्यावरण प्रदर्शनी को देखकर प्रभावित हुए और स्काउट एंड गाइड के नुक्कड़ नाटक की सराहना करने के बाद उन्हें पुरस्कृत भी किया। अगले चरण में श्री लोहानी ने बालमित्र सहायता केन्द्र का लोकार्पण किया।
साथ ही वाणिज्य विभाग के रेल कर्मचारियों, लोको इंस्पेक्टरों, लोको पायलटों, कुली आदि से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कोचिंग डिपो, सिक लाइन, पिट लाइन व मैकेनाइज्ड लॉउंड्री का भी निरीक्षण किया।
स्टेशन का नाम बदलने पर किया स्वागत
मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किए जाने पर मप्र मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू बचवानी ने शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी से भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अखिलेश तिवारी, सुरेश पांडे, बाबा श्रीवास्तव, शुभम दाहिया, हिमांशु तिवारी, दीपांशु पाठक, डम्पू गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।
संघ ने रखीं कर्मचारियों की समस्याएं
WCRIU ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्वनी लोहानी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और प्रमुखता से अपनी मांगें उठाईं। मांगों के जल्द निराकरण का श्री लोहाणी ने आश्वासन दिया। इस मौके पर यूनियन के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव, मंडल सचिव कामरेड नवीन लटोरिया, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला आिद मौजूद थे।
पुणे ट्रेन को रोजाना चलाने ज्ञापन सौंपा
पुणे ट्रेन को रोजाना चलाने और यात्री किराया कम करने की मांग करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, सतीश तिवारी, गुडडू चौबे, राजेश सोनकर, अरविंद पाठक, राजीव तिवारी, राजा पांडे आदि मौजूद थे।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 138 अंक की गिरावट, निफ्टी 16,200 के करीब बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज (18 मई 2022, बुधवार) दलाल स्ट्रीट में तेजड़िये एवं मंदड़ियों के मध्य प्रभुत्व का भीषण संघर्ष देखने को मिला तथा इसके बीच देश का शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों यानी कि 0.20 % की हानि के साथ 54208.53 पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 19 अंक गिरावट के साथ 16240.30 के स्तर पर समाप्ति दी।
प्रारंभिक बढ़त गवां बैंक निफ्टी भी 138 अंक टूट 34163.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप एवं स्माल कैप आधे प्रतिशत की आरंभिक बढ़त के पश्चात सतही बंद हुए। क्षेत्र विशेष में निफ्टी फार्मा एवं एफएमसीजी दोनों ने तेजी में क्रमशः एक एक प्रतिशत का योगदान दिया। निफ्टी रियलिटी, निफ्टी पीएसई में क्रमशः 1.75% तथा 1.73 ℅ की हानि रही।
निफ्टी के शेयरों में प्रमुख बढ़त टाटा कन्ज़्यूमर, सिप्ला एवं अडानी पोर्ट में देखी गयी। पावर ग्रिड,बीपीसीएल एवं टेक महिंद्रा में प्रमुख गिरावट रही। दैनिक चार्ट में निफ्टी बियरिश कैंडल बना बंद हुआ।हालांकि पूरे दिन के दौरान निफ्टी 16200 के स्तर की रक्षा में सफल रहा।
कल साप्ताहिक कटान के दिन निफ्टी में तीव्र उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। ट्रेन्ड के विरुद्ध ट्रेड करना लघु अवधि के ट्रेडर्स के लिए लाभकारी सिद्ध नहीं हो सकता है। वॉल्यूम अध्ययन के आधार पर 16100 तथा 16100 तात्कालिक सपोर्ट हो सकते हैं। दैनिक समयावधि आधार में एमएसीडी तथा आरएसआई अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
समय चक्र संभावना के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि निफ्टी 27 मई तक अत्याधिक उतार चढ़ाव देख सकता है। बोलिंगर बैंड आने वाले दिनों में निफ्टी के 16650 स्तर के एक शक्तिशाली बाधा होने का संकेत दे रहा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33400 एवं रेसिस्टेन्स 35000 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 230.63 अंक ऊपर 54549.10 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 66.30 अंक ऊपर 16325.60 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: UP: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में भीषण आग, देखिए VIDEO
दैनिक भास्कर हिंदी: पर्यावरण की सुरक्षा पर 13 करोड़ रू खर्च करेगा पश्चिम मध्य रेलवे
दैनिक भास्कर हिंदी: यात्रीगण ध्यान दें...ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर लगेगा 6 गुना जुर्माना
दैनिक भास्कर हिंदी: RTI से खुलासा - मध्य रेल नागपुर मंडल में खाली पड़े हैं 2400 से ज्यादा पद