लुटेरे को बचाने एएसआई ने ली रिश्वत, हंगामा होने पर सस्पेंड - टीआई ने वापस कराए बीस हजार, एसपी ने दिए जाँच के निर्देश 

ASI took bribe to save the robber, Suspicious SP gave instructions for investigation
लुटेरे को बचाने एएसआई ने ली रिश्वत, हंगामा होने पर सस्पेंड - टीआई ने वापस कराए बीस हजार, एसपी ने दिए जाँच के निर्देश 
लुटेरे को बचाने एएसआई ने ली रिश्वत, हंगामा होने पर सस्पेंड - टीआई ने वापस कराए बीस हजार, एसपी ने दिए जाँच के निर्देश 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाने में पदस्थ एक एएसआई द्वारा लूट के मामले के एक आरोपी से सेटिंग कर लूट की, धारा को चोरी में तब्दील करके उसकी जमानत कराने का झाँसा देकर बीस हजार की रिश्वत ली थी। थाने में जब आरोपी को पता चला कि बीस हजार देने के बाद धारा नहीं बदली गयी है तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारों के अनुसार इस बात की खबर लगने पर टीआई प्रशिक्षु आईपीएस प्रियंका शुक्ला ने एएसआई को फटकार लगाते हुए रिश्वत की रकम वापस कराई, वहीं जानकारी लगने पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई मनोज राय को सस्पेंड कर जाँच के आदेश दिए हैं। 
सूत्रों के अनुसार विजय नगर थाना क्षेत्र में लूट के किसी मामले की जाँच एएसआई मनोज राय द्वारा की जा रही थी। जानकारों के अनुसार आरोपी से साठगाँठ कर एएसआई ने उसे बचाने के लिए लूट की धारा को चोरी की धारा में तब्दील करने का भरोसा दिलाया था। इसके एवज में आरोपी से बीस हजार की रिश्वत ली गयी थी। बीती रात आरोपी को पकड़कर जब थाने लाया गया तो वहाँ उसे पता चला कि पैसे देने के बाद भी धारा नहीं बदली गयी है, जिसके बाद आरोपी व उसके परिजनों ने थाने में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी लगने पर टीआई द्वारा मामले को शांत कराते हुए रिश्वत की रकम वापस कराई गयी। 

Created On :   13 Nov 2020 8:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story