एशियाई स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता 7 से, नागपुर की मालविका बंसोड़ करेंगी देश का प्रतिनिधित्व  

Asian school badminton competition is going to starts from 7 July
एशियाई स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता 7 से, नागपुर की मालविका बंसोड़ करेंगी देश का प्रतिनिधित्व  
एशियाई स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता 7 से, नागपुर की मालविका बंसोड़ करेंगी देश का प्रतिनिधित्व  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल के इंडोर हॉल में 7 जुलाई से आयोजित होने वाली सातवीं एशियन स्कूल बैडमिंटन (अंडर-18) स्पर्धा को नागपुर की मालविका बंसोड़ की भागीदारी से खास बना दिया है। एक प्रेस कांफ्रेंस में स्पर्धा की औपचारिक घोषणा करते हुए राज्य के खेल विभाग के उपसचिव व स्पर्धा आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र पवार ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में भारत सहित एशियाई उपमहादेश के 8 देश हिस्सा ले रहा है। स्पर्धा के लिए दस हुवा कोर्ट तैयार किए गए है। स्पर्धा के लिए चीनी टीम के खिलाड़ी गुरुवार शाम तक नागपुर पहुंच गए, जबकि अन्य देश की टीमों का शुक्रवार को आगमन हुआ।

श्री पवार ने कहा कि दो वर्ष के अंतराल में होने वाली एशियन स्कूल बैडमिंटन के आयोजन के लिए नागपुर का चुनाव करते हुए हमे प्रसन्नता हुई। इस प्रकार के आयोजन से यहां खेल की गतिविधियों में इजाफा होगा और युवाओं को इस खेल की मूलभूत सुविधा मुहय्या करवाई जा सकेगी। स्पर्धा में भारत के अलावा चीन, हांगकांग, मलेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका, सिंगापुर और नेपाल की टीमें अपनी चुनौती पेश करेंगी। दो वर्ष पहले इंडोनेशियाई में हुई स्पर्धा के खिताब पर मेजबान टीम ने ही कब्जा किया था।

इस स्पर्धा के लिए नागपुर में लगभग 220 खिलाड़ी, कोच और अधिकारी आएंगे। दोपहर बाद खिलाड़ी क्रीड़ा संकुल में अभ्यास करेंगे। वहीं शाम को 4 बजे मैनेजर्स की बैठक होगी। स्पर्धा के आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे खेल विभाग के सह निदेशक नरेन्द्र सोपल ने कहा कि यह निश्चित रूप से एक बहुत बड़ा आयोजन है, लेकिन क्योंकि नागपुर को इस प्रकार के आयोजन को सफल बनाने का अनुभव है, इसलिए हमे आसानी हो रही है। श्री सोपल ने कहा कि खिलाड़ियों और अधिकारियों के रहने की व्यवस्था कामठी रोड स्थित नोवाटेल रिसर्ट में की गई है। कुल 75 लाख रुपए बजट वाली इस स्पर्धा का उद्घाटन नागपुर के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे।

टीम चैंपियनशिप से होगा प्रतियोगिता का आगाज
नरेन्द्र सोपल ने कहा कि एशियन स्कूल बैडमिंटन का आगाज टीम चैंपियनशिप से होगा। इसमें भाग ले रही आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में रखा जाएगा। राउंड रॉबिन लीग आधारित मुकाबले में प्रत्येक ग्रुप से दो-दो शीर्ष टीमों को अंतिम चार में प्रवेश दिया जाएगा और उसके विजेताओं में फाइनल खेला जाएगा। टीम चैंपियनशिप में तीन एकल और दो युगल के मुकाबले होंगे। स्पर्धा का कुल बजट 75 लाख रुपए है। पत्रपरिषद में आयोजन समिति के सदस्यों क्रीड़ा उपसंचालक सुभाष रेवतकर, डॉ. जयप्रकाश दुबले, जिला क्रीड़ा अधिकारी िवजय संतान, सुभाष गांगरेड्डीवार आदि उपस्थित थे।

सिंथेटिक ट्रैक पर चढ़ेगी एक और परत: क्रीड़ा संकुल परिसर में बने सिंथेटिक ट्रैक की परत वर्ष भर के भीतर ही उखड़ने लगी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्रीड़ा विभाग के आयुक्त ने पिछले दिनों सिंथेटिक ट्रैक का जायजा लिया। इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए श्री सोपल ने कहा कि पुणे में नागपुर के सिंथेटिक ट्रैक को लेकर एक बैठक हुई थी और बनाने वाली कंपनी को ट्रैक पर जरूरत के हिसाब से एक या दो परत चढ़ाने को कहा गया है। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी ट्रैक की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई है और संबंधित कंपनी को जल्द से जल्द योजना बनाकर इसे पूरा करने को कहा है।

Created On :   6 July 2018 12:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story