एशिया का कॉलेज फेस्टिवल : आईआईटी मुंबई में ऑनलाइन होगा मूड इंडिगो का आयोजन

Asias College Festival: Mood Indigo to be held online at IIT Mumbai
एशिया का कॉलेज फेस्टिवल : आईआईटी मुंबई में ऑनलाइन होगा मूड इंडिगो का आयोजन
एशिया का कॉलेज फेस्टिवल : आईआईटी मुंबई में ऑनलाइन होगा मूड इंडिगो का आयोजन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशिया के सबसे बड़े कॉलेज महोस्तव माने जाने वाले भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई के मूड इंडिगो कॉलेज फेस्टिवल की शुरुआत 26 दिसंबर 2020 से होगी। इस बार दो दिवसीय इस कालेज फेस्टिवल के आयोजन के लिए ऑनलाइन मंच तैयार किया गया है। यह पहला मौका है जब इस कार्यक्रम का आयोजन आनलाइन किया जा रहा है। मूड इंडिगो का इस बार स्वर्णजयंती वर्ष होने के चलते इस बार यह आयोजन आयोजन कमेटी के लिए खास हो गया है। क्योंकि यह महोत्सव का 50 वां वर्ष है। आम तौर पर यह फेस्टिवल चार दिन चलता था लेकिन कोरोना के चलते इस बार दो ही दिन इसका आयोजन होगा। गीत संगीत के अनूठे संगम के बीच आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम में वैसे तो हर साल  देश के विभिन्न हिस्सों से एक लाख 46 हजार विद्यार्थी शिरकत करते है। पूरे विश्व से 40 देशों के कलाकर इसमें हिस्सा लेते है। चूंकि इस बार मूड इंडिगो का आयोजन आनलाइन हो रहा है। इसलिए विद्यार्थियों व कलाकारों की संख्या और बढने की उम्मीद है। फेस्टिवल के आयोजन कमेटी के मुताबिक मूड इंडिगों में पंजीयन की शुरुआत हो गई है। काफी समय पहले से हमने इसकी तैयारी की शुरुआत कर दी थी। 


 

Created On :   7 Dec 2020 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story