एक रुपए में सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने फिर शुरु होगी अस्मिता योजना

Asmita scheme to start providing sanitary pads for one rupee
एक रुपए में सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने फिर शुरु होगी अस्मिता योजना
विधानसभा प्रश्नोत्तर एक रुपए में सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने फिर शुरु होगी अस्मिता योजना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्कूली छात्राओं को राज्य सरकार सिर्फ एक रुपए में सैनेटरी पैड का पैकेटउपलब्ध कराएगी। छात्राओं और गरीब महिलाओं को सस्ती दरों पर सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने वाली अस्मिता योजना सरकार फिर शुरू करेगी। ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। भाजपा की नमिता मुंदडा, भारती लवेकर,कांग्रेस की वर्षा गायकवाड, निर्दलीय किशोर जोरगेवार आदि सदस्यों के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि योजना 2022 तक ही थी उसकी समयावधि खत्म हो गई है लेकिन सरकार एक सप्ताह में योजना की रुपरेखा तैयार कर इसे फिर शुरू करेगी। इसके लिए बजट में 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसे राशन की दुकानों के जरिए महिलाओं तक पहुंचाने पर भी विचार किया जाएगा। साथ ही सर्वाइकल कैंसर से बचने के विकसित देशों में लगाए जाने वाले टीके को राज्य की लड़कियों को कम दरों पर उपलब्धकराने पर भी विचार किया जाएगा। 
 

Created On :   10 March 2023 1:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story