विधानसभा चुनाव : दो दिन परीक्षाएं स्थगित

Assembly elections: Exams postponed for two days
विधानसभा चुनाव : दो दिन परीक्षाएं स्थगित
विधानसभा चुनाव : दो दिन परीक्षाएं स्थगित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने 21 और 22 अक्टूबर की अपनी परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। 24 अक्टूबर को चुनावी परिणाम जारी होने के बाद ये परीक्षाएं ली जाएंगी। जानकारी के अनुसार विवि के इस फैसले से करीब विविध पाठ्यक्रमों की 125 परीक्षाएं स्थगित होंगी। बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान किया है, लेकिन नागपुर विश्वविद्यालय ने इसके पूर्व ही अपनी शीतकालीन परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी किया था।

नागपुर विवि की शीतकालीन परीक्षा में विविध पाठ्यक्रमों की करीब 1200  परीक्षाएं होती हैं, जिसमें करीब 3 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। इसके पहले अप्रैल में हुए लोकसभा चुनावों के चलते भी नागपुर विवि को अपनी कुछ परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी। अब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फिर परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। मामले में विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रफुल्ल साबले ने कहा है कि 20 अक्टूबर को रविवार की पहले ही छुट्टी है। इसके बाद 21 को मतदान है।

इसके लिए हमने 21 और 22 अक्टूबर दोनों को परीक्षाएं नहीं रखी हैं। इन दो दिनों को छोड़ कर कोई और दिन पड़ने वाली परीक्षाएं प्रभावित नहीं होगी। डॉ.साबले के अनुसार, परीक्षा भवन अभी यह मंथन कर रहा है कि विधानसभा चुनावों के चलते कितनी परीक्षाएं प्रभावित होंगी और परीक्षाओं का नया दिन कौन सा होगा। संभवत: ये परीक्षा 26 अक्टूबर के स्लॉट में ली जा सकती हैं।

 

Created On :   25 Sept 2019 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story