- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधानसभाध्तहसील स्तरीय मास्टर...
विधानसभाध्तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीएलओ और बीएलओ सुपरवाईजर का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे शासकीय छत्रसाल महाविद्याल पन्ना में विधानसभाध्तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत विधानसभा और तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स 12 अगस्त को दो पाली में बीएलओ और बीएलओ सुपरवाईजर को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। पवई विधानसभा में पवई तहसील के लिए गजेन्द्र सिंह बुन्देला और रामकृष्ण नगायच, शाहनगर तहसील के लिए नीरज तिवारी और शिवराम तिवारी, रैपुरा तहसील के लिए संतोष कुमार पयासी और डॉ. तरूण सचान तथा सिमरिया तहसील के लिए बृजकिशोर बिदुआ और राजेन्द्र त्रिपाठी को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। इसी तरह गुनौर विधानसभा अंतर्गत गुनौर तहसील के लिए जयकरण पटेल और सौमित्र मिश्रा, देवेन्द्रनगर तहसील के लिए डॉ. शिवगोपाल सिंह और डॉ. संजय जडिया तथा अमानगंज तहसील के लिए मनीष रेजा और सुरेन्द्र द्विवेदी को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। पन्ना विधानसभा अंतर्गत पन्ना तहसील के लिए सचिन गोयल और सतेन्द्र त्रिपाठी तथा अजयगढ विकासखण्ड के लिए विनय सक्सेना और नीलेश गुप्ता को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है
Created On :   6 Aug 2022 6:13 PM IST