- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आॅपरेशन व इलाज के लिए मिलेगी 5 लाख...
आॅपरेशन व इलाज के लिए मिलेगी 5 लाख तक की मदद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के तहत जिले में 30 अप्रैल "आयुष्मान भारत" दिन के रूप में मनाया जाएगा। आयुष्मान भारत दिन पर जिले की हर ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण में हुए लाभार्थी की सूचना ग्राम सभा को दी जाएगी। ग्राम सभा के माध्यम से चयनित लाभार्थी को अाॅपरेशन व इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की मदद शासन की आेर से की जाएगी। इस योजना के तहत जिले की 13 तहसीलों के 1 लाख 76 हजार 903 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। जिले के सभी 1891 गांवों को इसमें शामिल किया गया है। सरकार का उद्देश्य गरीब जरूरतमंद जनता को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से उपलब्ध करवाना है। जिसके लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
गठित की गई समिति
जिलाधीश ने आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण अभियान के प्रभावी अमल के लिए जिला स्तर पर समिति गठित की है। जिलाधीश की अध्यक्षता में बनी इस समिति में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. योगेंद्र सवई, निवासी उपजिलाधीश रवींद्र खजांजी हैं। लाभार्थियों के चयन के लिए गटविकास अधिकारी व तहसील स्वास्थ्य अधिकारी को 30 अप्रैल को ग्राम सभा में लाभार्थियों की सूची पढ़नी है। लाभार्थी का मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, परिवार की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेनी है।
तहसील स्तर पर ग्रामसेवक, स्वास्थ्य कर्मचारी, स्वास्थ्य सेविका व आशा वर्करों की टीमें तैयार की गई हैं। लाभार्थी का इलाज मान्यता प्राप्त अस्पताल में होगा। इस योजना में शामिल होने के लिए 30 अप्रैल को होनेवाली ग्राम सभा में उपस्थित रहना जरूरी है। ग्राम सभा में आते समय मोबाइल नंबर, राशन कार्ड लाना जरूरी है। परिवार का पंजीयन कर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने का आह्वान ग्रामीण क्षेत्र की जनता से किया गया है। सरकारी कर्मचारियों से भी जनता की मदद करने का आह्वान किया गया है।
Created On :   26 April 2018 12:26 PM IST