LIC के सैटेलाइट ब्रांच से सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने गायब किए थे 12 लाख रुपए

Assistant administrative officer stolen 12lac from LICs Satellite branch
LIC के सैटेलाइट ब्रांच से सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने गायब किए थे 12 लाख रुपए
LIC के सैटेलाइट ब्रांच से सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने गायब किए थे 12 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, पांढुर्ना/छिंदवाड़ा। पांढुर्ना में स्थित एलआईसी की सैटेलाइट ब्रांच से मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात बारह लाख छह हजार रुपए गायब होने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस ने ब्रांच मैनेजर से लेकर कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए ब्रांच के ही सहायक अधिकारी को आरोपी ठहराया। बताया जा रहा है कि सहायक अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए डुप्लीकेट चाबियों से तिजोरी खोलकर इतनी बड़ी रकम पार लगा दी और खुलासा होने के डर से बाद में यह रकम चुपचाप ब्रांच के ही बाथरूम के ऊपर रख दी। 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर जांच शुरू कर दी थी। गुरुवार की दोपहर ब्रांच के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ के बाद सहायक प्रशासनिक अधिकारी वसंत पाल पर आरोप तय हुए, जिसके बाद मामले का व्यापक खुलासा करने के लिए टीआई कंवलजीत सिंह रंधावा अपने साथ ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार साहू, सहायक अधिकारी वसंत पाल और एक अन्य कर्मचारी को छिंदवाड़ा ले जाकर एसपी मनोज राय के समक्ष प्रस्तुत किया। यहां आरोप सिद्ध होने के बाद आरोपी वसंत पाल के खिलाफ धारा 457 और 380 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

यह है मामला
पुलिस थाने में ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार साहू द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया कि 30 अप्रैल की रात ब्रांच के तिजोरी में नकद 1492407 रुपए रखकर ब्रांच बंद कर दी गई। इसके पहले 1206000 की रसीदें काट ली गई थी और कनेक्टीविटी नहीं होने के चलते शेष राशि भी तिजोरी में ही रख दी गई। दूसरे दिन जब ब्रांच पहुंचकर तिजोरी खोलने के लिए चाबी मांगी गई तो चाबियां नहीं मिली, जिसके बाद ब्रांच मैनेजर ने ब्रांच में मौजूद अन्य चाबियों और सेंट्रल बैंक स्थित लॉकर से मुख्य चाबी लाकर तिजोरी खोली। तिजोरी खोले जाने पर 1206000 रुपए गायब मिले। जिसके बाद इस आशय की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में ब्रांच मैनेजर ने डुप्लीकेट चाबियों से ब्रांच के मुख्य द्वार और तिजोरी खोले जाने की शंका जाहिर की। उनके अनुसार गायब हुई रकम दो हजार और पांच सौ के नोट में थी।
 

Created On :   2 May 2019 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story