चाय-नाश्ते की दुकान पर चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक

Assistant e-governance manager caught taking bribe of four thousand at tea-snack shop
चाय-नाश्ते की दुकान पर चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक
आधार सेंटर के भौतिक सत्यापन के लिए मांगी थी रिश्वत की रकम, लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा चाय-नाश्ते की दुकान पर चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चार हजार की रिश्वत लेते सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने फिर से एक सरकारी कर्मचारी को धरदबोचा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित चाय-नाश्ते की दुकान पर आरोपी ने आधार कार्ड सेंटर के संचालक  को रिश्वत की रकम के साथ बुलवाया था। जैसे ही आरोपी ने प्रार्थी से राशि ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया।  पिछले दो महीने के भीतर लोकायुक्त की छटवीं कार्रवाई है।
कलेक्ट्रेट परिसर में पिछले 15 दिनों में जबलपुर लोकायुक्त ने दूसरी कार्रवाई की है। इस बार ई-गवर्नेंस के सहायक प्रबंधक हितेश देशमुख को पकड़ा गया। आधार कार्ड सेंटर संचालक राजीव प्रसाद शिव से आधार सेंटर के भौतिक सत्यापन और आईडी बंद करने की धमकी देकर पांच हजार की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने जबलपुर लोकायुक्त से कर दी। आरोपी ने सोमवार शाम चार हजार की रिश्वत लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित चाय नाश्ते की दुकान में बुलाया था, जैसे ही आरोपी ने राशि ली, लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकडकऱ एसडीएम ऑफिस लेकर आ गई। आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए मुचलके पर देर रात रिहा कर दिया गया है।
कलेक्ट्रेट परिसर में दूसरी बड़ी कार्रवाई
पिछले 15 दिनों में कलेक्ट्रेट परिसर मेंं ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले परिसर के ही जनजातीय कार्य विभाग में महिला लेखापाल को 25 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था। सोमवार को  ई-गवर्नेंस के सहायक प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की गई।
ये थे कार्रवाई में शामिल
सोमवार को हुई लोकायुक्त की कार्रवाई में निरीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

Created On :   14 March 2022 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story