सहायक फौजदार रिश्वत लेते पकड़ाया, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ धर दबोचा

Assistant Faujdar caught taking bribe
सहायक फौजदार रिश्वत लेते पकड़ाया, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ धर दबोचा
कार्रवाई सहायक फौजदार रिश्वत लेते पकड़ाया, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ धर दबोचा

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के देवली पुलिस थाना के सहायक फौजदार सुधीर बापूराव मेंढे (54) को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मंगलवार की रात एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ धर दबोचा। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता निवासी नंदोरा डफरे तहसील देवली का खेती और चाय कैंटीन का व्यवसाय है। शिकायतकर्ता और उसका छोटा भाई के विरुद्ध पुलिस थाना देवली में धारा 324 भादंवि के अपराध में किसी प्रकार की कार्रवाई न कर व गिरफ्तारी नहीं करने के लिए आलोसे सुधीर बापूराव मेंढे ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। परंतु शिकायतकर्ता ने आलोसे ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। इस संबंध में जांच के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने सुधीर बापूराव मेंढे सहायक फौजदार देवली पुलिस थाना ने शिकायत कर्ता और शिकायतकर्ता के छोटे भाई के खिलाफ धारा 324 भादंवि के तहत अपराध दर्ज होते हुए भी कार्रवाई न करना व गिरफ्तारी नही करने के लिए 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग करने पर तडजोड कर 3 हजार रुपए पुलिस थाना देवली जिला वर्धा के परिसर में स्विकार करने से आलोसे सुधीर बापूराव मेंढे सहायक फौजदार पुलिस थाना देवली के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 (सुधारणा अधिनियम) 2018 के अनुसार अपराध दर्ज किया गया। यह कार्रवई भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग नागपुर के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक डी.सी. खंडेराव, पुलिस निरीक्षक संदीप थडवे, पुलिस निरीक्षक सुहासिनी सहस्त्रबुद्धे लाप्रवि वर्धा, सफौ रविंद्र बावणेर, पुलिस हवलदार संतोष बावणकुले, सागर भेसले, प्रशांत वैद्य, कैलास वालदे, प्रदिप कुचनकर, अपर्णा गिरजापुरे, निलेश महाजन ने की।

Created On :   12 May 2022 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story