- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शराब व्यापारी से सहायक प्रबंधक ने...
शराब व्यापारी से सहायक प्रबंधक ने की 1.40 लाख की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पेटीएम की पुरानी रसीदें थमाकर तथा शराब बेचकर शराब व्यापारी को उसके दुकान के ही असिस्टेंट मैनेजर ने चूना लगा दिया। प्रकरण उजागर होने पर शनिवार को जूनी कामठी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। तेलीपरा गांधी चौक निवासी शराब व्यापारी रमेश बावणकर (61) की जय अंबे नामक शराब दुकान है। दुकान में भंडारा जिले के लाखांदुर निवासी नरेश दुधाराम राऊत बतौर असिस्टेंट मैनेजर था। 1 जून से 2 दिसंबर 2021 के बीच नरेंद्र ने अपने पद का दुरुपयोग कर अपने मालिक की आखों में धूल झोंककर लाखों रुपए से चूना लगा दिया।
ग्राहकों से लेता था नकद राशि
नरेश ग्राहकों से नकद रकम लेता था, लेकिन मालिक को हिसाब देते समय कई ग्राहकों द्वारा पेटीएम के जरीए शराब खरीदने के बारे में बताता था और उसे एक-दो दिन पुरानी पेटीएम की रसीदें थमा देता था। इसी प्रकार नरेश ने नकद 1 लाख 25 हजार और चोरी-छिपे शराब बेचकर 15 हजार, ऐसे कुल 1 लाख 40 हजार रुपए से चूना लगाया है।
खुलासा होते भी भाग गया
प्रकरण उजागर होने पर मामला थाने पहुंचा। इस बीच नरेश नौकरी छोड़कर भाग गया। नरेश फरार है। उसके खिलाफ शनिवार की रात प्रकरण दर्ज िकया गया। जांच जारी है।
Created On :   6 Dec 2021 6:24 PM IST