- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- होस्टल में रखे गए कोरंटाईन मरीजों...
होस्टल में रखे गए कोरंटाईन मरीजों को हटाने का दिया आश्वासन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार को हॉट स्पॉट क्षेत्र के 126 कोरोना संदिग्ध मरीजों को वानाडोंगरी के शासकीय हॉस्टल में लाए जाने के विरोध में शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के विधायक समीर मेघे अपने लोगो के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहोच जिलाधिकारी रविन्द्र ठाकरे को ज्ञापन सौंपा कर इन सब संशायित मरीजों को कहीं और स्थानातरित करने की मांग की। जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही ठिया आंदोलन करने की बात कही।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर अपने साथियों के साथ विधायक मेघे ने कार्यालय के सामने ही ठिय्या आंदोलन शुरू किया। करीब 3 घंटे बाद जिलाधिकारी ठाकरे ने बुलाकर 5 बजे तक सभी संशायित मरीजों को स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ठिय्या आंदोलन समाप्त किया गया। इस वक्त विधायक मेघे के साथ वानाडोंगरी न प की नगराध्यशा वर्षा शाहकार, उपाध्यश कृपाशंकर गुप्ता, सभापति बालू मोर, आबा काले, सतीश शाहकार, सचिन मेंजोगेविधायक मेघे के ठिया आंदोलन को सफलता मिली
Created On :   24 April 2020 5:50 PM IST