निर्वाचन आयोग किसके इशारे पर काम करता है? सबको पता है

At whose behest does the Election Commission work? everyone knows
निर्वाचन आयोग किसके इशारे पर काम करता है? सबको पता है
पटोले ने निशाना निर्वाचन आयोग किसके इशारे पर काम करता है? सबको पता है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में जिला परिषद और नगर पंचायत के चुनाव होते समय ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण का प्रश्न निर्माण हो गया है, जिस कारण राज्य सरकार ने चुनाव आगे बढ़ाने राज्य निर्वाचन आयोग को कहा है, फिर भी राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव घोषित किए हैं। इस बारे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने नाराजगी जताते हुए नागपुर में कहा कि निर्वाचन आयोग किसके इशारे पर काम करता है? यह सबको पता है। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार है। अब देश में परिवर्तन की लहर आएगी। 

सरकार सक्षम है

राज्य के कुछ कांग्रेस विधायकों ने दिल्ली में जाकर आलाकमान से मिलने की सुगबुगाहट शुरू है। इस बारे में पूछे जाने पर नान पटोले ने कहा कि पार्टी आलाकमान से मुलाकात करना कोई गलत नहीं है। राज्य में कांग्रेस एकजुट है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय की रेकी अातंकवादियों ने की है। ऐसे हमलों से निपटने के लिए सरकार सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का विषय गंभीर है। कांग्रेस इसे गंभीरता से देख रही है, लेकिन जब प्रधानमंत्री की गाड़ी रुकी, तब भाजपा के कार्यकर्ता ही वहां झंडे लेकर क्या कर रहे थे? इससे सुरक्षा का सवाल उपस्थित नहीं हुआ है? यह सवाल भी पटोले ने किया। 

 

Created On :   9 Jan 2022 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story