- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधान परिषद चुनाव में RPI को नहीं...
विधान परिषद चुनाव में RPI को नहीं मिली एक भी सीट, नाराज आठवले सीएम से करेंगे मुलाकात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में आरपीआई को एक भी सीट न मिलने से केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले नाराज हैं। आठवले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर अपनी नाराजगी व्यक्त करने वाले हैं। गुरुवार को आठवले ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधान परिषद की रिक्त होने वाली 11 सीटों में से पांच सीटों पर भाजपा आसानी से जीत सकती है। उन्होंने कहा, "इन पांच सीटों में से आरपीआई को एक सीट देने की मांग की गई थी। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था कि दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से चर्चा के बाद फैसला किया जाएगा। लेकिन टिकट बंटवारे में आरपीआई को अपेक्षित एक सीट नहीं मिली है। इससे पार्टी के भीतर कार्यकर्ताओं में गुस्सा है।"
आठवले ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलकर आरपीआई को प्रदेश में एक मंत्री पद, विधान परिषद की एक सीट और महामंडलों में पद देने को लेकर चर्चा की जाएगी। इससे पहले साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और आरपीआई के बीच हुए गठबंधन के समय बीजेपी ने सत्ता में हिस्सेदारी देने का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री ने आरपीआई को राज्य में एक मंत्री पद, विधान परिषद की एक सीट और महामंडल में पद देने का वादा किया था। लेकिन सत्ताधारी दल ने यह आश्वासन पूरा नहीं किया है।
Created On :   5 July 2018 2:00 PM GMT