आठवले की मांग - पूनावाला को धमकी देने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई 

Athawale demand to Strict action should be taken against those who threaten Poonawala
आठवले की मांग - पूनावाला को धमकी देने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई 
आठवले की मांग - पूनावाला को धमकी देने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला को धमकी देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होने कहा कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच जरूरी है। आठवले ने कहा कि पूनावाला को कई लोगों ने धमकी देने का काम किया है। कोविशील्ड का निर्माण पुणे स्थित सीरम इस्टीट्यूट में हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि भारत सरकार मदद नहीं कर रही है, जबकि भारत सरकार ने 28 अप्रैल को सीरम इंस्टीट्यूट का 1,172 करोड़ रूपये दिए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अदार पूनावाला को धमकी देने के मामले की जांच होनी चाहिए और धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि पूनावाला इस समय सपरिवार लंदन में हैं। पूनावाला का आरोप है कि देश के कुछ ताकतवर लोग उन्हें धमदी दे रहे हैं।

Created On :   4 May 2021 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story