कोरोना को मात देने के बाद आठवले को अस्पताल से मिली छुट्टी 

Athawale discharged from hospital after defeating to Corona
कोरोना को मात देने के बाद आठवले को अस्पताल से मिली छुट्टी 
कोरोना को मात देने के बाद आठवले को अस्पताल से मिली छुट्टी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरपीआई अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कोरोना को मात दे दिया है। रविवार को आठवले को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पत्रकारों से बातचीत में आठवले ने कहा कि मैं पिछले 12 दिनों में बाम्बे अस्पताल में भर्ती था। शनिवार को मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद अब मुझे अस्पताल से छुट्टी दी गई। आठवले ने कहा कि मैं आगामी समय में पहले की तरह जनता की सेवा के लिए एक बार फिर से सक्रिय होऊंगा। आठवले के बांद्रा स्थिति निजी आवास पर पहुंचने के बाद उनकी पत्नी सीमा आठवले और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इससे पहले आठवले को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीते 27 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  

Created On :   8 Nov 2020 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story