- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Athawale said - Congress and AAP responsible for Delhi violence
दैनिक भास्कर हिंदी: आठवले बोले - दिल्ली हिंसा के लिए कांग्रेस और आप जिम्मेदार, आजमी को अंदेशा उठेगी अलग देश की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने दिल्ली में हुए दंगों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। आठवले के मुताबिक आप और कांग्रेस के नेता लगातार लोगों को नागरिकता कानून (सीएए) के मुद्दे पर भड़का रहे थे और ये दंगे सुनियोजित साजिश का हिस्सा थे। शुक्रवार को विधानभवन में पत्रकारों से बातचीत में आठवले ने कहा कि दंगों के दौरान किसी की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई। आठवले ने कहा कि कांग्रेस लोगों को भड़का रही है। केंद्र सरकार ने बार बार साफ किया है कि नागरिकता कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है लेकिन कांग्रेस हर मुद्दे की तरह इस राजनीति कर रही है। राहुल गांधी हमेशा नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते रहते हैं लेकिन इससे मोदी की ताकत और बढ़ती है। आठवले ने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले मुसलमानों को नागरिकता देने से सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों में 38 लोगों का मारा जाना दुखद है लेकिन ऐसे मौके पर सरकार का साथ देने के बजाय आप और कांग्रेस लोगों को भड़का रहीं हैं।
भीमा कोरेगांव मामला वापस लेना पुराना फैसला
आठवले ने कहा कि भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में दर्ज मामलों को वापस लेने का फैसला तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस सरकार ने ही किया था। मौजूदा सरकार की इस घोषणा में नया कुछ नहीं है। इस मामले की दोबारा जांच की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि नक्सलवादियों को हथियार छोड़कर राजनीति कि मुख्यधारा में वापस आना चाहिए।
जाति जनगणना पर मोदी से करूंगा बात
आठवले ने कहा कि वे जाति आधारित जनगणना का समर्थन करते हैं। वे इस मुद्दे पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना से जातिवाद बढ़ने की आशंका निराधार है इससे नीतियां बनाने और जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।
भाजपा के साथ आएं उद्धव
आठवले ने कहा कि दिवंगत बालासाहेब ठाकरे सारी उम्र कांग्रेस के खिलाफ लड़ते रहे ऐसे में अगर उद्धव को उनका सपना पूरा करना है तो फिर से भाजपा और आरपीआई के साथ आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूदा समय में तीन पहिए की सरकार है अगर सरकार नहीं चल पाई तो आगे हम सरकार चलाएंगे।
फिर जाऊंगा राज्यसभा
आठवले ने कहा कि वे केंद्रीय मंत्री हैं इसलिए एक बार फिर उनका राज्यसभा जाना तय हैं। इस बारे में वे भाजपा नेताओं से विचारविमर्श कर रहे हैं और अगले कुछ दिनों में पर्चा भरेंगे।
तो उठेगी अलग देश की मांग-आजमी
समाजवादी पार्टी विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा है कि अगर मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार नहीं थमें और नागरिकता कानून वापस नहीं लिया गया तो एक बार फिर देश के बंटवारे की मांग उठ सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों में मरने वाले 80 फीसदी मुसलमान हैं और संपत्तियां भी 80 फीसदी मुसलमानों की जलीं हैं। दिल्ली पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए आजमी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह नाकाम हो गए हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। आजमी ने कहा कि जो प्रयोग गुजरात में हुआ था उसे ही दिल्ली में दोहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप नगरसेवक समेत दिल्ली दंगों में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आठवले का दर्द : शिवसेना को ज्यादा देने की जरूरत ही नहीं थी, एक ही सीट हमें दे देते
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रमोशन में आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हैं आठवले, संसद में कानून बनाने की करेंगे मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: दलित शब्द पर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे केन्द्रीय मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: इस तरह बगैर विधायक बने अपने तीन नेताओं को मंत्री बनाएंगे आठवले