आठवले बोले - राऊत की अपेक्षा पवार से मेरे मधुर संबंध, अपनी जिद छोड़े शिवसेना

Athawale said - My better relationship with Sharad Pawar
आठवले बोले - राऊत की अपेक्षा पवार से मेरे मधुर संबंध, अपनी जिद छोड़े शिवसेना
आठवले बोले - राऊत की अपेक्षा पवार से मेरे मधुर संबंध, अपनी जिद छोड़े शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरपीआई के अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि शिवसेना सांसद संजय राऊत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के समर्थन से सरकार बनाने की हठ को छोड़े दें। राऊत याद रखें कि उनकी अपेक्षा मेरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से अधिक करीबी संबंध हैं। आठवले ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पवार से केवल राऊत ही मुलाकात कर सकते हैं। मैं भी पवार से मुलाकात करने वाला हूं। मेरे भी पवार से अच्छे संबंध हैं। बांद्रा पूर्व स्थित अपने निवास संविधान बंगले पर पत्रकारों से बातचीत में आठवले ने कहा कि राऊत को शिवाजी पार्क पर शिवसेना का मुख्यमंत्री शपथ लेने का दावा नहीं करना चाहिए। राऊत को कहना चाहिए कि शिवाजी पार्क में भाजपा शिवसेना सहित महायुति के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। आठवले ने कहा कि जनता ने भाजपा-शिवसेना को जनादेश दिया है। इसलिए शिवसेना जनादेश के विपरित भूमिका स्वीकार न करे। आठवले ने कहा कि शिवसेना उपमुख्यमंत्री पद और 16 मंत्री पद का भाजपा का प्रस्ताव स्वीकार करें। 

राकांपा के साथ नहीं जाएंगे दलित

इस दौरान आठवले ने कहा कि जब तक आरपीआई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ नहीं आती है तब तक दलित और नवबौद्ध समाज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ नहीं जा सकते। इससे पहले रविवार को पवार ने पार्टी की बैठक में कहा था कि वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ गए दलित और नवबौद्ध समाज को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ दोबारा जोड़ने की कोशिश करना चाहिए। 
 

Created On :   4 Nov 2019 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story