- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीएम के तौर पर ठाकरे के बोल ठीक...
सीएम के तौर पर ठाकरे के बोल ठीक नहीं, भाजपा के साथ सरकार बनाएं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विजयादशमी उत्सव में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भाषण को लेकर रिपाई नेता व केंद्रीय समाज कल्याण राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि सीएम के तौर पर ठाकरे के बोल ठीक नहीं हैं। ठाकरे से ‘बैक टू पवेलियन’ का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर शिवसेना को राज्य में सरकार बनाना चाहिए। ढाई साल के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तो ढाई साल तक देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने देना चाहिए। शनिवार को रविभवन में पत्रकार वार्ता में आठवले बोल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के साथ रहने से शिवसेना को लाभ नहीं होगा।
उत्तरप्रदेश में चुनाव तैयारी
आठवले ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। भाजपा के साथ 6 से 7 सीटों के लिए साझेदारी का प्रयास चल रहा है। 27 अक्टूबर को लखनऊ में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन िरपाई करेगी। 18 दिसंबर को बड़ी रैली के आयोजन की तैयारी है।
दीक्षाभूमि को निधि दें
देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सरकार ने दीक्षाभूमि में विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। उसमें से 40 करोड़ रुपए जारी किए गए। शेष 60 करोड़ रुपए नहीं मिले हैं। महाविकास आघाड़ी सरकार से निवेदन है कि वह निधि उपलब्ध कराए। आठवले ने दावा किया कि केंद्र सरकार समाज कल्याण के लिए पहले से अधिक निधि दे रही है।
भारतीय दलित पैंथर का गठन
दलित पैंथर संगठन के 50 साल पूरे होने पर युवाओं का नया संगठन तैयार किया जाएगा। भारतीय दलित पैंथर का गठन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में भूपेश थूलकर, पूरण मेश्राम, राजन वाघमारे, बालू घरडे उपस्थित थे।
:
Created On :   17 Oct 2021 5:55 PM IST