वसूली के लिए पहुँचे बैंक कर्मियों पर हमला

Attack on bank personnel reached for recovery
वसूली के लिए पहुँचे बैंक कर्मियों पर हमला
वसूली के लिए पहुँचे बैंक कर्मियों पर हमला

पिता-पुत्र के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का मामला दर्ज 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 कटंगी थाना क्षेत्र में बैंक से लिए गये लोन की किस्त वसूली के लिए पहुँचे बैंक कर्मियों से गाली गलौज कर अभद्रता करते हुए पिता-पुत्र ने मिलकर हमला कर दिया। वसूली अमला किसी तरह वहाँ से बचकर भागा और थाने में पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटंगी कूडन मोहल्ला निवासी विजय राय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सेंट्रल बैंक कटंगी में मैनेजर है। उनकी ब्रांच से रोहित बर्मन ने लोन लिया था और वह किस्त की रकम जमा नहीं कर रहा था। वसूली के लिए सुबह वे अपने साथ बैंक कर्मी आंचल पटैल व प्रशांत बर्मन को लेकर रोहित के घर पहुँचे थे। वहाँ पर रोहित व उसके पिता सीताराम बर्मन ने बैंक कर्मियों से गाली गलौज, मारपीट एवं पत्थरबाजी की जिसमें बैंक मैनेजर घायल हो गये। रिपोर्ट पर धारा  353,186,294,323,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Created On :   23 March 2021 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story