निर्माण सामग्री हटाने गई टीम पर हमला, जान से मारने की धमकी

Attack on team that removed construction material threatens to kill
निर्माण सामग्री हटाने गई टीम पर हमला, जान से मारने की धमकी
निर्माण सामग्री हटाने गई टीम पर हमला, जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यातायात में बाधा बनी सड़क पर डाली गई निर्माण सामग्री हटाने गए उपद्रव शोध दल (एनडीएस) पर मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति गणी खान ने हमला बोल दिया और जान से मारने तक की धमकी दे डाली। ऐसा आरोप एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे ने लगाया है। इसकी शिकायत तहसील थाने में दी गई। इसके बाद  आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। घटना गांधीबाग जोन के दायरे में घटी।

शहर साफ-सुथरा रखने के लिए एनडीएस को सड़कों पर थूकने, खुले में शौच या लघुशंका, सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालने, सड़कों पर निर्माण सामग्री डालकर यातायात में बाधा डालने, सड़कों पर पंडाल बनाकर रास्ता रोकने, प्लास्टिक का संग्रहण तथा बिक्री करने वालाें के खिलाफ कार्रवाई करने के अधिकार दिए गए हैं। गांधीबाग जोन अंतर्गत ज्योति नगर, धोंडबा चौक, शीतला माता समाज भवन के पास सड़क पर निर्माण सामग्री डाले जाने से यातायात बाधित हो रहा है। उसे हटाने के लिए पहले नोटिस दिया गया। इसके बावजूद सामग्री नहीं हटाई गई। 17 फरवरी सुबह 11 बजे, एनडीएस के जवान कार्रवाई करने पहुंचे। इसी दौरान आरोपी गणी खान आग-बबूला हो गया। आरोप है कि एनडीएस जवानों को कार्रवाई करने से रोकने के लिए हमला किया।

खुलासा: दाऊद के गैंग को मिली थी अजमल कसाब को मारने की सुपारी

उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस दौरान घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बन गई। जवानों ने एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे को घटना की सूचना दी। तांबे दल-बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे। पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस पहुंचने से पहले ही गणी खान वहां से भाग खड़ा हुआ। शिकायत के आधार पर तहसील पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 186, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किए जाने की जानकारी मनपा में अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी तथा स्वास्थ्य अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. प्रदीप दासरवार ने दी।

Created On :   18 Feb 2020 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story