छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन सगे भाईयों पर हमला- एक की मौत, सात आरोपी गिरफ्तार 

Attack on three brothers for opposing molestation - one dead
छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन सगे भाईयों पर हमला- एक की मौत, सात आरोपी गिरफ्तार 
छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन सगे भाईयों पर हमला- एक की मौत, सात आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रेमिका से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 12 आरोपियों ने तीन भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में 27 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग जख़्मी हैं। वारदात मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित वाशीनाका में हुई। आरसीएफ पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांच की तलाश जारी है। जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसका नाम प्रशांत पानवलकर है। जबकि उसके दो भाई प्रह्लाद और प्रवीण जख्मी है। न्यू भारतनगर इलाके में रहने प्रशांत की प्रेमिका के साथ इसी इलाके में रहने वाले आशीष यादव और अजित गुप्ता नाम के दो आरोपियों ने छेड़छाड़ की थी। इसे लेकर प्रशांत और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। प्रशांत ने पुलिस में भी मामले की शिकायत की थी लेकिन पुलिस कोरोना से जुड़े बंदोबस्त में व्यस्त थी इसलिए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। लेकिन इसके बाद आरोपियों ने प्रशांत पर हमले की साजिश रच डाली।

मंगलवार शाम साढ़े छह बजे  प्रशांत दुकान से कुछ खरीदने निकला था इसी दौरान आरोपियों ने अपने 10 और साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियारों, रॉड और बैट से प्रशांत पर हमला कर दिया। प्रशांत को बचाने उसके भाई पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। बाद में तीनों भाइयों को अस्पताल ले जाया गया जहां प्रशांत को दाखिल करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने आशीष यादव, अजित गुप्ता, राजेश यादव, प्रदीप मौर्य, गोविंद यादव, राहुल यादव नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Created On :   6 May 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story