आरटीओ मैदान पर क्रिकेट मैच के दौरान दर्शक की हत्या का प्रयास

Attempt to murder spectator during cricket match at RTO ground
आरटीओ मैदान पर क्रिकेट मैच के दौरान दर्शक की हत्या का प्रयास
तीन नाबालिगों की करतूत आरटीओ मैदान पर क्रिकेट मैच के दौरान दर्शक की हत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रंजिश के चलते दो िमत्रों पर तीन नाबालिगों ने हमला कर दिया और एक को जान से मारने का प्रयास िकया। घटना रविवार को दिनदहाड़े डिप्टी सिग्नल स्थित आरटीओ कार्यालय के मैदान पर हुई। इससे कुछ समय के िलए दहशत का माहौल बना रहा। कलमना थाने में प्रकरण दर्ज कर तीनों नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। डिप्टी सिग्नल स्थित साखरवाड़ी निवासी सुदामा संतोष निषाद (21) के घर के पास ही आरटीओ कार्यालय है। रविवार को दोपहर में बस्ती के लड़के क्रिकेट मैच खेल रहे थे। सुदामा अपने िमत्र के साथ मैच देखने गया था। इस दौरान बस्ती के ही 17 वर्षीय तीन नाबालिगों ने सुदामा पर चाकू से हमला कर दिया िकया और उसे जान से मारने का प्रयास िकया। इस दौरान बीच-बचाव करने के िलए दौड़े सुदामा के िमत्र की भी नाबिलगों ने पिटाई कर दी। बताया जाता है कि, गौरा-गौरी उत्सव के दौरान िकसी बात को लेकर सुदामा का नाबालिगों से विवाद हुआ था। उसका बदला लेने के िलए क्रिकेट मैच के दौरान मौका िमलते ही नाबालिगों ने सुदामा पर हमला िकया। घटना की सूचना िमलते ही संबंधित थाने के अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। नाबालिगों को हिरासत में लिया।

Created On :   6 Dec 2021 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story