युवक को कार से कुचलने की कोशिश, उपसरपंच सहित 11 आरोपियों पर मामला दर्ज

Attempted to crush the young man by car, case filed against 11 accused including sub-panch
युवक को कार से कुचलने की कोशिश, उपसरपंच सहित 11 आरोपियों पर मामला दर्ज
युवक को कार से कुचलने की कोशिश, उपसरपंच सहित 11 आरोपियों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वडधामना के एक युवक पर लोहे की रॉड और धारदार हथियोर से हमला कर हत्या का प्रयास किया गया। पुलिस ने इस मामले में उपसरपंच सहित 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। घायल का नाम शिवम उर्फ लाला दुर्गेश त्रिपाठी (22) है, जो आदिवासी ले आउट का निवासी है। बताया जाता है कि लाला ने आरोपी सागर भेंडे की बाइक की चाबी और मोबाइल छीन ली थी, उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जब आरोपी सागर और उसके साथियों को लाला अपने मित्र के साथ बातचीत करते मैदान में नजर आया, आरोपियों ने मौका पाकर उसे घेर लिया और उस पर हमला कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। 

घायल  का आरोप है कि आरोपियों ने उसे कार से कुचलने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जान बचाकर भागा तो आरोपियों ने उसका पीछा किया और उस पर जानलेवा हमला किया। घायल के पिता दुर्गेश त्रिपाठी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी उपसरपंच रंगलाल नागोराव पाल  (58) , राज रामकृष्णजी भेंडे (36) उसके बडे भाई  संजय रामकृष्णीजी भेंडे (45), सागर भोलानाथ भेंडे (23) , विनोद रामकृष्णजी भेंडे (38) ,  दशरथ रामकृष्ण्जी भेंडे (32), संजय श्रीरामजी अतकरी (40) और अन्य 3-4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी राज भेंडे, संजय  भेंडे, सागर भेंडे,विनोद भेंडे, दशरथ भेंडे, संजय अतकरी और उपसरपंच रंगलाल पाल को गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन के बाद इस तरह की घटना होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया था। 
 
उपसरपंच का कहना है कि वो समझाने गया था

उपसरपंच रंगलाल पाल का कहना है कि वह तो समझाने गए थे, उन्हें भी पुलिस ने आरोपी बना दिया। रंगलाल ने कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के चलते उन्हें इस मामले में बेवजह फंसाया गया। रंगलाल पाल की पत्नी जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं।

 

 

Created On :   3 May 2020 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story