महिला ने लुटेरों के छक्के छुडाए- घर में घुसकर चाकू की नोंक पर ज्वेलरी लूटने का किया था प्रयास

attempted to rob the jewelery at the knife point by entering the house
महिला ने लुटेरों के छक्के छुडाए- घर में घुसकर चाकू की नोंक पर ज्वेलरी लूटने का किया था प्रयास
महिला ने लुटेरों के छक्के छुडाए- घर में घुसकर चाकू की नोंक पर ज्वेलरी लूटने का किया था प्रयास

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। यहां दिन दहाड़े घर में घुसे लुटेरों के  एक अकेली महिला ने न केवल छक्के छुड़ा दिए बल्कि खुद को लुटने से भी बचा लिया ।महिला ने इस बात की कतई परवाह नहीं की कि वह घर पर अकेली है और लुटेरे हथियारबंद हैं । महिला ने साहस का परिचय दिया और लुटेरों से हाथापाई करते हुए लगातार चिलाते हुए पड़ोसियों को भी आवाज लगाती रही ।  बाजार रोड चांदामेटा में सोमवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे दो नकाबपोश हथियारबंद आरोपियों ने मंगिया निवास पर पिछले दरवाजे से घु़सकर महिला से ज्वेलरी लूटने का प्रयास किया। आरोपियों के पास धारदार हथियार होने के बावजूद भी महिला अकेले ही उनसे जूझ गई। महिला के आक्रामक रूख से लूटेरे घबराकर भाग निकले। मामले को लेकर चांदामेटा थाना में हुई शिकायत पर पुलिस ने लूटेरों को पहचानने और पकडऩे में जुट गई। दिनदहाड़े घर में घुसकर ज्वेलरी लूटने के प्रयास को लेकर क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है।
भोजन तैयार कर रही थी महिला
चांदामेटा निवासी भूषण मूंगिया की पत्नि नीतू मूंगिया घर पर भोजन पकाने की तैयार कर रही थी। उसी दौरान घर के पिछवाड़े वाले दरवाजे से दो नकाबपोश लूटेरों ने आकर उसे धारदार हथियार दिखाकर धमकाते हुए ज्वेलरी उतारकर देने को कहा। नीतू मंूगिया ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लूटेरों से जूझ गई और मदद के लिए परिवार के सदस्यों और पड़ौसियों को आवाज लगाया। जिससे लूटेरे भयभीत होकर घर से बाहर निकलकर सामने की गली में भाग गए। महिला की आवाज सुनकर एकत्रित हुए लोगों ने लूटेरों को तलाशने का प्रयास भी किया। चांदामेटा टीआई मोहन सिंह मर्सकोले कहते हैं कि दो नकाबपोश लुटेरों में से एक आरोपी की पहचान भंडारिया निवासी सागर बुनकर के रूप में हुई। आरोपी पहले मूंगिया के पास काम करता था। आईपीसी की धारा 398 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

Created On :   2 April 2018 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story