अटेंशन प्लीज़ : यदि आपके बच्चों को है जंक फूड खाने की आदत, तो एक बार जरूर पढ़ें यह खबर

Attention please : If your Children have habit of eating junk food, read this news
अटेंशन प्लीज़ : यदि आपके बच्चों को है जंक फूड खाने की आदत, तो एक बार जरूर पढ़ें यह खबर
अटेंशन प्लीज़ : यदि आपके बच्चों को है जंक फूड खाने की आदत, तो एक बार जरूर पढ़ें यह खबर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य के तीस फीसदी स्कूली बच्चे डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जद में की जद में है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नर पल्लवी दराडे ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में यह खुलासा किया है, उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रमुख रूप से स्कूलों की कैंटीन में परोसा जा रहा फास्ट फूड जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर हाल ही राज्य के स्कूलों में किए सर्वे के नतीजे परेशान करने वाले हैं। छोटे बच्चों से लेकर तीसरी और चौथी तक पढ़ने वाले बच्चे बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। राज्य में बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित यह सर्वे 16 अक्टूबर को वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर जारी किया जाएगा। आपको बतादें राज्य के छह सौ स्कूलों में कैंटीन के जरिए बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Created On :   1 Sept 2019 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story