- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अतुल डहरवाल हत्याकांड : नागपुर में...
अतुल डहरवाल हत्याकांड : नागपुर में संदेहियों से पूछताछ जारी, बढ़ सकती है आरोपियों की संख्या

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नागपुर के व्यापारी अतुल पिता रमेश डहरवाल हत्याकांड में जल्द पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। पुलिस हत्या का षड़यंत्र रचने वाले संदेहियों तक पहुंच गई है। कॉल डिटेल के आधार पर हत्या में दो से तीन लोगों को और आरोपी बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि नागपुर पुलिस संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है, जिन्हें लोधीखेड़ा पुलिस के हवाले किया जाएगा।
अतुल की हत्या के मामले में नागपुर के बड़े सट्टा व्यापारियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि आठ जनवरी की रात सौंसर के धोड़ाबोरगांव के समीप अतुल डहरवाल का शव मिला था। पुलिस हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मृतक के परिजनों ने इस हत्याकांड में अन्य लोगों पर संदेह जाहिर किया था। इसके बाद नागपुर और लोधीखेड़ा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो अतुल की हत्या के पहले ही षड़यंत्रकारियों ने बचने की योजना बना ली थी। बताया जा रहा है कि हत्या के मुख्य आरोपी शिवा के कॉल डिटेल में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे है उनके बारे में आरोपी उधारी के रुपए लेनदेन की बात कह रहा है। कॉल डिटेल के आधार पर संदेहियों तक पहुंचने पुलिस टीम प्रयास कर रही है।
इस मामले में एसपी गौरव तिवारी का कहना है कि अतुल डहरवाल हत्याकांड में संदेहियों से पूछताछ के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। मृतक और आरोपी के कॉल डिटेल की जांच की जा रही है।
Created On :   18 Jan 2018 11:46 PM IST