- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पेपर सेटिंग का ऑडियो वायरल, संदेह...
पेपर सेटिंग का ऑडियो वायरल, संदेह पर कॉलेज की परीक्षा रोकी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षा कॉलेजों को सौंपी है, लेकिन इसमें अब अनियमितता के आरोप लगने लगे हैं। हाल ही में गोंदिया जिले के एक एमबीए कॉलेज का कथित ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें कॉलेज का एक प्रतिनिधि, विद्यार्थी से पेपर सेट करने के संबंध में बात कर रहा है। इस पर संज्ञान लेकर नागपुर विवि ने इस कॉलेज की परीक्षा स्थगित कर दी है और जांच बिठा दी है।
पड़ताल जरूरी है : डॉ. साबले
विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले ने कहा है कि, ऑडियो क्लीप के आधार पर हमने संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल हमने कॉलेज की परीक्षा रोकी है, लेकिन इस ऑडियो की पड़ताल जरूरी है। क्या वाकई कॉलेज में पेपर सेट किया जा रहा था या कोई कॉलेज को बदनाम करने के लिए षड़यंत्र कर रहा है, इस मामले को विवि के बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के पास भेजा जाएगा।
एक वर्ग ने फैसले का विरोध किया था
कोरोना संक्रमण के चलते पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षा 5 से 31 मई के बीच कॉलेजों को ऑनलाइन- ऑफलाइन या मिक्स मोड में लेने के निर्देश विवि ने दिए हैं। हांलाकि एक वर्ग इस फैसले का विरोध कर रहा था। तर्क था कि, कॉलेज स्तर पर परीक्षा लेने से कई प्रकार की अनियमितताएं होंगी। ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद अब यह शक और पुख्ता होता जा रहा है। कॉलेज स्तर पर होने वाली परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। शिक्षाविदों का कहना है, विवि को इस मामले को गंभीरता से लेकर पारदर्शी परीक्षा की प्रणाली तैयार करनी चाहिए, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता से इस प्रकार खिलवाड़ न हो।
Created On :   14 May 2021 11:51 AM IST