औरंगाबाद के आईजी का दल दूसरी बार पहुंचा यवतमाल

Aurangabad IG team reached Yavatmal for the second time
औरंगाबाद के आईजी का दल दूसरी बार पहुंचा यवतमाल
यवतमाल औरंगाबाद के आईजी का दल दूसरी बार पहुंचा यवतमाल

डिजिटल डेस्क, यवतमाल।  स्थानीय बांगर नगर परिसर के अग्रवाल ले-आउट में एक खुली जगह पर कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया था। घटना के बाद एक सरकारी ठेकेदार समेंत कुछ लोगों के खिलाफ शहर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया था। जिसके बाद सरकारी ठेकेदार सुमित बाजोरिया ने पुलिस महासंचालक को शिकायत की। जिसमें स्थानीय पुलिस ने गलत तरीके से अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही थी। तब से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महासंचालक ने औरंगाबाद आईजी को इसकी जांच सौंपी थी। जिससे 16 मई को औरंगाबाद आईजी का एक दल यवतमाल पहुंचकर अवधुतवाड़ी और शहर थाना के अधिकारी और कर्मी के बयान तलब किए थे। जिसके बाद अब खुद औरंगाबाद आईजी के. प्रसन्ना बुधवार 1 जून को यवतमाल में दाखिल हुए। इस वक्त उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मंथन हॉल में शहर थाने के तत्कालीन थानेदार, एलसीबी के पीआई, एपीआई, महिला पीआई, एपीआई समेत राजस्व विभाग के अधिकारियों को जांच के लिए कुल 20 से अधिक लोगों को बुलाया था। इस दौरान एलसीबी पीआई समेत कई लोगों के मौखिकरूप से बयान लेने की बात सूत्रों से पता चली है। शहर के अग्रवाल ले-आउट में खुली जगह पर कब्जा करने का विवाद का मामला शहर थाने में दर्ज किया गया था। इसी मामले की जांच औरंगाबाद आईजी व्दारा की जा रही है। यह जांच अब अंतिम चरण में पहुंची है। जांच के दौरान सामने आयी हकिकत की रिपोर्ट औरंगाबाद के आईजी के.प्रसन्ना राज्य के पुलिस महासंचालक को जल्द ही भेजें जाएगी।

Created On :   3 Jun 2022 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story