- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लॉन और मंगल कार्यालयों में बुकिंग...
लॉन और मंगल कार्यालयों में बुकिंग 50 फीसदी कम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के लोगों में अब भी कोरोना की दहशत बरकरार है। लोग घरों से बाहर तो निकल रहे हैं, लेकिन शादियों के लिए बुकिंग अब भी 2019 के स्तर से 50 प्रतिशत कम ही है। शादियों के लिए लोग लॉन मंगल कार्यालय, लॉन और होटल्स को बुक तो करा रहे हैं, लेकिन वे केवल 100-200 मेहमानों की व्यवस्था के आर्डर दे रहे हैं। लॉन, मंगल कार्यालय में बुकिंग कम : लॉन और मंगल कार्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कामदार के अनुसार, शहर में लगभग 500 लॉन और 200 मंगल कार्यालय है। लोग बुकिंग करा रहे हैं, लेकिन 2019 के मुकाबले यह आंकड़ा अभी 50 प्रतिशत कम है। लोगों में अभी भी कोरोना का डर है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉन और मंगल कार्यालयों में काम करने वाले बहुत से बाहरी कर्मचारी अपने घर लौट गए थे, जो अब तक नहीं लौटे हैं, इसीलिए इस क्षेत्र में कर्मचारियों की काफी दिक्कत आ रही हैं। टेंट हाउस एसोसिएशन के पदाधिकारी सुदीप्तो सरकार ने बताया कि आम तौर पर नवंबर और दिसंबर माह के 60 दिनों में से 35 दिन बुकिंग रहती थी, लेकिन इस साल केवल 20 दिनों के लिए ही बुकिंग आई है।
शहर में 500 से ज्यादा लॉन 200 से ज्यादा मंगल
कार्यालय, 20 होटल, 62 बैंड
बैंड-बाजे के 100 से ज्यादा ऑर्डर बुक
नागपुर बैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष लहानुजी इंगले के अनुसार 20 नवंबर से शादियां शुरू हाेने जा रही हैं। अब तक 100 से ज्यादा बुकिंग्स आ चुकी हैं। बुकिंग्स आने का सिलसिला अब भी जारी है। शहर में 62 बैंड हैं।
होटलों में बुकिंग अच्छी : नागपुर रेसिडेंशियल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह रेणु ने बताया कि शहर में करीब 20 ऐसे होटल हैं, जहां बैंक्वेट हॉल है। इन दिनों शादी-ब्याह के लिए होटलों में बुकिंग तो आ रही है, लेकिन अब भी यह 2019 के मुकाबले काफी कम है। लोग हॉल तो बुक कर रहे हैं, लेकिन कमरों की बुकिंग्स कम हो रही है। इसका कारण बाहरी मेहमानों का आयोजनों में नहीं आना भी हो सकता है।
नवंबर से अगले साल तक विवाह के शुभ मुहूर्त
तारीख दिन
20 नवंबर शनिवार
21 नवंबर रविवार
28 नवंबर रविवार
29 नवंबर सोमवार
30 नवंबर मंगलवार
01 दिसंबर बुधवार
07 दिसंबर मंगलवार
11 दिसंबर शनिवार
13 दिसंबर सोमवार
22 जनवरी शनिवार
23 जनवरी रविवार
24 जनवरी सोमवार
25 जनवरी मंगलवार
26 जनवरी बुधवार
30 जनवरी रविवार
5 फरवरी शनिवार
6 फरवरी रविवार
9 फरवरी बुधवार
10 फरवरी गुरुवार
18 फरवरी शुक्रवार
19 फरवरी शनिवार
Created On :   14 Nov 2021 3:36 PM IST