बीच शहर में हो रहा था प्रतिबंधित पॉलीथिन का कारोबार, 8500 किलो पॉलीथिन जब्त

Authorities captured 8500 kg of illegal polythene from a businessman
बीच शहर में हो रहा था प्रतिबंधित पॉलीथिन का कारोबार, 8500 किलो पॉलीथिन जब्त
बीच शहर में हो रहा था प्रतिबंधित पॉलीथिन का कारोबार, 8500 किलो पॉलीथिन जब्त

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद शहर के बीच मुख्य बाजार गोलगंज कमानिया गेट के पास चक्रेश किराना दुकान में पालीथिन का जखीरा बरामद हुआ। बुधवार दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस दुकान से तकरीबन 12 लाख रुपए कीमत की 8500 किलो पॉलीथिन जब्त की और एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। इतनी बड़ी मात्रा में पॉलीथिन मिलने के बाद नगरनिगम अमले को जब्त पॉलीथन ले जाने के लिए एक डम्पर और दो ट्रेक्टर ट्राली की आवश्यक्ता पड़ी।

बुधवार दोपहर तकरीबन तीन बजे से शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक चलती रही जहां एक ही फर्म की दो अलग-अलग दुकानों से पॉलीथिन को जब्त करने के लिए नगरनिगम के दर्जन भर कर्मचारी लगे हुए थे। जब्त पॉलीथिन को बर्मन की जमीन पर बनी फटका मशीन पर रखा गया है। नगरनिगम ने दुकान संचालक चक्रेश जैन पिता रमेशचंद्र जैन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इस पूरी कार्रवाई में नगरनिगम सहायक आयुक्त मोनिका पारधी, अनिल मालवी, महेश साहू, रामवृक्ष यादव, वीरेन्द्र मालवी, अनिल लौट, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।

योजना बद्ध तरीके से हुई कार्रवाई
सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी कमानिया गेट के पास स्थित दुकान पहुंचे और पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई करते हुए जानकारी जुटाई जहां दुकानदार के मना करने के बाद टीम वापस लौट आई। इसके बाद इन कर्मचारियों ने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर अतिरिक्त कर्मचारियों को बुलवाया। बाद में फिर सघन जांच के बाद पॉलीथिन का जखीरा बरामद हुआ।

नहीं आया निगम का अमला दवाब में
नगरनिगम सहायक आयुक्त मोनिका पारधी, स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी सहित पूरा अमला जब कार्रवाई करने पहुंचा तो यहां पर दुकान के ठीक उपर प्रथम तल में बने गोडाउन की जांच कराने के लिए दुकानदार आना-कानी करने लगा। इसके लिए लगातार निगम अधिकारियों के मोबाइल घनघनाते रहे और राजनीतिक दवाब भी बनाया गया, लेकिन टीम ने इन सभी की परवाह किए बगैर प्रथम तल की शटर खुलवाकर कई क्विंटल पॉलीथिन बरामद की। इस मामले को खत्म करने के लिए राजधानी से एक पूर्व मंत्री के फोन आने की चर्चाएं रही।

संदेह में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम
नगरनिगम की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को गोपनीय ढंग से किया, जिसकी सूचना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मौके पर पहुंचने के बाद दी गई। मामला उस वक्त और बिगड़ गया जब प्रथम तल के गोडाउन को खुलवाने के लिए निगम का अमला लगा रहा, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कुछ कर्मचारी इसके लिए मना करते रहे। इस दौरान इन दोनों विभाग के कर्मचारियों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई। बाद में सहायक आयुक्त मोनिका पारधी ने इसकी सूचना आयुक्त इच्छित गढ़पाले को दी तब जाकर आगे की कार्रवाई हुई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद कई सवाल खड़े हो गए।

इनका कहना है
हमारी टीम ने 8500 किलो पॉलीथिन जब्त कर इसे बर्मन कीजमीन बने फटका मशीन में रख दिया गया है। दुकानदार चक्रेश जैन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई में कुछ परेशानी आ रही थी जिसकी सूचना आयुक्त महोदय को दे दिया गया।
मोनिका पारधी, सहायक आयुक्त

 

Created On :   28 Jun 2018 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story