दस फीट गहरी खंती में गिरा ऑटो, दस घायल

- देलाखारी के समीप हुआ हादसा दस फीट गहरी खंती में गिरा ऑटो, दस घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देलाखारी चौकी क्षेत्र के झिगरिया में रविवार को लगे मढ़ई मेले से लोगों को लेकर लौट रहा तेज रफ्तार ऑटो सडक़ किनारे लगभग दस फीट गहरी खंती में जा गिरा। इस हादसे में ऑटो सवार दस लोगों को चोट आई है। इनमें बच्चे भी शामिल है। सभी घायलों को तामिया अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
चौकी प्रभारी पीएल उईके ने बताया कि रविवार को झिगरिया में मढ़ई मेले का आयोजन किया गया था। शाम को मेले से लोगों को लेकर ऑटो चालक देलाखारी की ओर आ रहा था। सहराढाना के समीप एक मोड़ पर ऑटो अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खंती में जा गिरा। ऑटो सवार दस लोगों को चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक दिनेश परतेती के खिलाफ धारा 279, 337, मोटरव्हीकल एक्ट की धारा 184, 187 के तहत मामला दर्ज किया है।
दुर्घटना में यह हुए घायल-
सडक़ हादसे में खापाखुर्द और सहराढाना निवासी लीलाबाई उईके, राजवती भलावी, राजकुमारी भलावी, तारा परतेती, राजेश भलावी के अलावा डेढ़ वर्षीय पूर्वी भलावी, ढाई वर्षीय माही परतेती, 11 वर्षीय यशपाल भलावी, 13 वर्षीय अनिकेत धुर्वे, 14 वर्षीय सलोनी भलावी घायल हुए है। सभी को तामिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Created On :   15 Nov 2021 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story