रपटे से आधा किलोमीटर दूर मिली ऑटो, चालक लापता

Auto found half a kilometer away from Rapte, driver missing
रपटे से आधा किलोमीटर दूर मिली ऑटो, चालक लापता
उफनाते नाले में ऑटो समेत बहा था युवक रपटे से आधा किलोमीटर दूर मिली ऑटो, चालक लापता



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चांद थाना क्षेत्र के खापाकला और भाजीपानी के बीच बरसाती नाले में आए उफान को पार करने के प्रयास में शनिवार शाम ऑटो समेत चालक बह गया। रविवार को होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान ऑटो रपटे से लगभग आधा किलोमीटर दूर मिली। वहीं चालक का देर रात पता नहीं चला था।
टीआई दीपक डेहरिया ने बताया कि शनिवार को खापाकला में साप्ताहिक बाजार था। इस बाजार में भाजीपानी के कुछ ग्रामीण सब्जी बेचने आए थे। शाम लगभग सात बजे खापाकला निवासी 26 वर्षीय ओमप्रकाश पिता जगन्नाथ चौहान अपनी ऑटो से इन ग्रामीणों को छोडऩे भाजीपानी गया था। यहां से लौटते वक्त ओमप्रकाश ने पानी के तेज बहाव को पार करने प्रयास किया। इस दौरान वह ऑटो समेत पानी में बह गया। रविवार सुबह से ओमप्रकाश की तलाश में रेस्क्यू शुरू किया गया। रेस्क्यू के दौरान ऑटो लगभग आधा किलोमीटर दूर नदी में मिला। दोपहर लगभग तीन बजे नाले के उफान पर आने से रेस्क्यू रोक दिया गया। होमगार्ड की टीम ओमप्रकाश की तलाश में सोमवार को दोबारा रेस्क्यू शुरू करेगी।

 

Created On :   12 Sept 2021 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story