भूराभगत जा रहे भक्तों से भरा ऑटो पलटा, चालक समेत दो की मौत

Auto overturns with devotees going to gerabag, two including driver died
भूराभगत जा रहे भक्तों से भरा ऑटो पलटा, चालक समेत दो की मौत
भूराभगत जा रहे भक्तों से भरा ऑटो पलटा, चालक समेत दो की मौत


डिजिटल डेस्क जुन्नारेदव/छिंदवाड़ा। महादेव यात्रा के लिए भूराभगत जा रहा ऑटो जुन्नारदेव के समीप पलट गया। मंगलवार रात हुए इस हादमे में ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हंै। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरा हादसा सांगाखेड़ा में हुआ। यहां एक तेज रफ्तार बस ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पास पहचान से संबंधित दस्तावेज न मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।  
जानकारी के अनुसार महादेव यात्रा के लिए भूराभगत जा रहा ऑटो जुन्नारेदव के ग्राम छाबड़ा के समीप पलट गया था। इस हादसे में गंभीर रुप से घायल ऑटो चालक परतला निवासी 37 वर्षीय रविन्द्र पिता किशनलाल और ऑटो सवार चौरई के खरकट निवासी 55 वर्षीय परसराम समेत अन्य घायलों को जुन्नारदेव अस्पताल पहुंचाया गया। रविन्द्र और परसराम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती और नपाध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।  
सांगाखेड़ा में बस की चपेट में आए युवक की मौत-
महादेव यात्रा में शामिल होने आए एक भक्त को तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में ले लिया। मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पास पहचान संबंधी दस्तावेज न मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह महादेव मेले के दौरान सांगाखेड़ा में राहुल बस के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को सांगाखेड़ा स्थित अस्थाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लगभग 30 से 35 वर्षीय मृतक के पास से महाराष्ट्र के यवतमाल की एक बस टिकट मिली है। इसके अलावा उसकी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया गया, लेकिन मृतक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   19 Feb 2020 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story