- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेट्रो ट्रायल रन के RDSO सर्टिफिकेट...
मेट्रो ट्रायल रन के RDSO सर्टिफिकेट का इंतजार, हफ्ते भर में मिलने का था दावा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मेट्रो ट्रायल रन का आरडीएसओ सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिल पाया है जबकि एक सप्ताह में इसके मिलने का दावा किया गया था। सारे प्रोसेस में हो रही देरी से नागपुर खापरी से लेकर साउथ एयरपोर्ट स्टेशन तक जनवरी में शुरू होने वाले मेट्रो रेल के संचालन में भी विलंब होता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार मेट्रो रेल के के एटग्रेड सेक्शन अर्थात जमीन के अंदर चलनेवाले हिस्से में ट्रायल रन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब आरडीएसओ से प्रमाणपत्र मिलने का इंतजार है। नवंबर अंत तक यह प्रमाणपत्र मिलने का दावा किया जा रहा था, लेकिन दिसंबर शुरू होने के बाद भी यह प्रमाणपत्र अब तक मिलने का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। ऐसे में मेट्रो की जॉय राइड का सफल संचालन और लंबा खिंचने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
कई प्रोसेस अभी है बाकी : उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को मेट्रो भवन में आयोजित पत्र परिषद में परियोजना के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित ने दावा किया था कि ट्रायल रन के सभी परीक्षणों को स्वीकार कर लिए जाने के बाद आरडीएसओ से प्रमाणपत्र हफ्ते भर के अंदर मिल जाएगा। इसके बाद प्रमाणपत्र को बोर्ड के पास भेजा जाएगा। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद उसे कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी के पास भेजा जाएगा। फिर यहां से मंजूरी मिलते ही एट ग्रेड सेक्शन में जॉय राइड का मार्ग नागरिकों के लिए खुल सकेगा। असलियत में आरडीएसओ से प्रमाणपत्र मिलने में देरी होने से यह सारी प्रक्रियाएं पूरी होने में समय लगने के आसार बनने लगे हैं। जनवरी माह में जॉय राइड का मजा लेने के लिए हालांकि मेट्रो प्रशासन की ओर से कटिबद्धता दर्शाई जा रही है। बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है और इससे जुड़ी सारी प्रकिया पर लोगों का ध्यान लगा रहता है। शीघ्र ही मेट्रो ट्रायल रन के आरडीएसओ सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद की जा रही है।
Created On :   4 Dec 2017 12:06 PM IST