रैली निकाल कर राष्ट्रीय पोषण अभियान पर जागरूकता

Awareness on National Nutrition Campaign by taking out rally in Dudhala
रैली निकाल कर राष्ट्रीय पोषण अभियान पर जागरूकता
दुधाला रैली निकाल कर राष्ट्रीय पोषण अभियान पर जागरूकता

डिजिटल डेस्क, कोंढाली. जिला परिषद  सर्कल के दुधाला स्थित आंगनवाड़ी में राष्ट्रीय पोषण आहार मिशन के तहत पोषण आहार दिवस मनाया गया। जिप सदस्य पुष्पा चाफले ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को अपने कार्यों को राष्ट्रीय कार्य के रूप में समझाकर कुपोषित बच्चों की संख्या शून्य करने की शपथ दिलाई। साथ ही ग्रामों में रैलियां एवं जागरूकता लाने का संकल्प भी लिया गया। जिप सदस्य पुष्पा चाफले, दुधाला की सरपंच नीलम सरोदे, पर्यवेक्षक भारती बोबडे, ग्रापं सदस्य कोचे, प्रमोद चाफले, दुधाला ग्राम सचिव मंगेश सरोदे तथा सभी आंगनवाड़ी सेविकाएं उपस्थित थी।

Created On :   11 Sept 2022 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story