एफआईआर रद्द करने आव्हाड ने दायर की याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड सहित दो अन्य लोगों ने पुणे में साल 2016 में एक कालेज के बाहर विरोध प्रदर्शन के संबंध में दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सोमवार को न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे व न्यायमूर्ति संदीप मारने की खंडपीठ ने याचिका पर संक्षिप्त सुनवाई के बाद राज्य सरकार को जवाब देने को कहा और याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी। याचिका के मुताबिक आव्हाण के खिलाफ मार्च 2016 में पुणे के फग्युर्सन कालेज परिसर में हुए प्रदर्शन के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। यह प्रदर्शन दलित छात्र रोहित वेमुला की मौत को लेकर किया गया था।जहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी जुटे थे। इस दौरान दोनों गुटों की ओर से काफी नारेबाजी की गई थी और प्रदर्शन को लेकर कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी।
Created On :   13 Feb 2023 10:07 PM IST