बाबा ताजुद्दीन के 100वें सालाना उर्स का आगाज

Baba Tajuddins 100th annual Urs begins
बाबा ताजुद्दीन के 100वें सालाना उर्स का आगाज
नागपुर बाबा ताजुद्दीन के 100वें सालाना उर्स का आगाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर| हजरत बाबा ताजुद्दीन (र.अ) के 100वें सालाना उर्स का आगाज परचम कुशाई की रस्म अदायगी से हुआ। रविवार सुबह 9 बजे दरगाह के सज्जादानशीन सैयद यूसुफ इकबाल ताजी की सरपरस्ती एवं मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया के संचालक मुफ्ती अब्दुल कदीर खान की अध्यक्षता में श्रीमंत पंचम राजे रघुजी भोसले के हाथों पारंपरिक तरीके से परचम कुशाई की गई। इसके पश्चात मौलाना खुर्शीद आलम खान द्वारा कुराने पाक की तिलावत हुई। परचम कुशाई के बाद सुबह 9.30 बजे ताजाबाद दरगाह परिसर स्थित डोम में उर्स का उदघाटन समारोह आयोजित हुआ। 

3 सितंबर तक उर्स

ट्रस्ट के सचिव ताज अहमद राजा ने कहा कि उर्स पर जायरीनों के लिए तमाम आवश्यक सुविधाएं की गई है। उर्स की तैयारी पूर्ण हो चुकी है. सालाना उर्स 21 अगस्त से 3 सितंबर तक मनाया जाएगा। दरबारी शाही संदल 25 अगस्त को सुबह 10 बजे ट्रस्ट कार्यालय से निकलेगा। उर्स के समापन अवसर पर 3 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय सूफी कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया जाएगा। उर्स के दौरान रोजाना ही लंगर वितरण सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 

ट्रस्ट कार्यालय में दस्तारबंदी

 उर्स की पूर्व संध्या पर ताजाबाद में पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे, अनीस अहमद एवं केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनंत बदर ने बाबा ताजुद्दीन (र.अ.) की मजार पर फूल व चादर पेश कर जियारत की। इसके बाद ट्रस्ट कार्यालय में इन सभी अतिथियों की दस्तारबंदी की गई। इस दौरान चेयरमैन प्यारे खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी फारूख बावला, बुर्जिन रांडेलिया, मुस्तफा टोपीवाला, इमरान खान, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया उपस्थित थे।



 

Created On :   21 Aug 2022 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story