- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खोके को लेकर बच्चू कड़ू खफा, पूछा-...
खोके को लेकर बच्चू कड़ू खफा, पूछा- सीएम-डीसीएम जवाब दें सही में रुपए दिए हैं क्या
डिजिटल डेस्क, नागपुर। खोके के आरोपों की राजनीति राज्य में सत्ता में शामिल दलों व नेताओं में भी टकराव की स्थिति लाने लगी है। पूर्व राज्यमंत्री व प्रहार संगठन के अध्यक्ष बच्चू कड़ू ने निर्दलीय विधायक रवि राणा के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर सवाल दागा है। उन्होंने कहा है-शिंदे-फडणवीस सार्वजनिक तौर पर बताए कि सही में किसी को रुपये दिए गए हैं क्या। कड़ू ने यह भी कहा है कि राणा के आरोपों के पीछे कोई और हो सकता है। 1 नवंबर तक उन्हें जवाब नहीं मिला तो वे अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को पत्रकार वार्ता में कड़ू बोल रहे थे। कड़ू और राणा अमरावती जिले की राजनीति में सक्रिय हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की सरकार में वे राज्यमंत्री थे। लेकिन राज्यमंत्री रहते हुए ही वे सत्ता परिवर्तन की घटना में शामिल हुए थे। वे शिंदे के समर्थन में गुवाहाटी गए थे। राणा पहले राकांपा के समर्थक रहे हैं। लेकिन बाद में भाजपा के समर्थक हो गए। हनुमान चालीसा के साथ राणा व उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा चर्चा में थे। फिलहाल राणा ने कहा है कि कडू जोड़ तोड़ करनेवाले विधायक है। खोका लेकर ही वे गुवाहाटी गए थ। गौरतलब है कि करोड़ रुपये को मुंबई में आपराधिक लोगों के बीच बोलचाल में एक करोड़ कहा जाता है। विपक्ष के नेता आरोप लगाते रहते हैं कि वर्तमान में महाराष्ट्र में खोका सरकार चल रही है।
इसी विषय पर कड़ू ने कहा-20 वर्ष से विधायक चुना जा रहा हूं। कभी भी इस स्तर के आरोप मेरे पर नहीं लगे। वैवाहिक कार्यक्रम में जाने पर भी खोका का ताना सुनने को मिलने लगा है। विपक्ष इस तरह के आरोप लगाते रहते हैं। लेकिन सत्ता में शामिल लोग ही ऐसे आरोप लगाने लगे तो तकलीफ होती है। राणा ने आरोपों को लेकर सबूत देना चाहिए। अन्यथा मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री जवाब दें। अन्यथा सभी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। कड़ू ने बताया कि राणा के विरोध में उन्होंने अमरावती जिले के पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करायी है। कड़ू ने यह भी कहा-राणा के कारण मैं ही नहीं 50 विधायक नाराज हैं। अनेकों ने फोन करके इस संबंध में जानकारी दी है। मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री पर भी आरोपों के छींटे पड़ रहे हैं। राणा दावे के साथ कहता है कि फडणवीस व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वे करीबी हैं। ऐसे में संदेह होता है कि राणा को आरोप लगाने के लिए किसी ने ताकत तो नहीं दी है। कड़ू ने राणा की राजनीतिक कार्यशैली का सत्य उजागर करने का दावा करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के घर के पास हनुमान चालीसा करना अनुचित था।
Created On :   26 Oct 2022 7:39 PM IST