जेल रोड पर फेंका जा रहा खराब भोजन, बदबू से लोग त्रस्त

Bad food or waste thrown on Jail Road, people angry by the smell
जेल रोड पर फेंका जा रहा खराब भोजन, बदबू से लोग त्रस्त
 वर्धा जेल रोड पर फेंका जा रहा खराब भोजन, बदबू से लोग त्रस्त

डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर के जेल रोड पर जेल के सामने आए दिन खराब अन्न का ढेर लगा रहता है। इस कारण परिसर में फैल रही बदबू से उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीर और परिसर के नागरिकों का सांस लेना तक दूभर होता जा रहा है। इसी के साथ डिब्बे भर-भरकर अन्न की बर्बादी हो रही। बावजूद इसके जेल प्रशासन की ओर से बरती जा रही इस लापरवाही के कारण नागरिक त्रस्त हो गए हैं। बता दंे कि परिसर में मौजूद कचरे के स्थान पर पहले नगर परिषद की ओर से कचरे का बड़ा कंटेनर लगाया जाता था। परंतु जेल प्रशासन द्वारा हमेशा अन्न को कंटेनर के बाहर या कंटेनर में फेंके जाने के कारण उस कंटेनर में हमेशा गंध का प्रमाण बढ़ता जा रहा था। इस कारण नप की ओर से उक्त स्थान से बड़े कंटेनर को हटा दिया गया। लेकिन कंटेनर हटाने के बाद से वही खराब हुआ अन्न रास्ते पर फेंका जा रहा है। इससे उठती बदबू से नागरिकों का सांस लेना दूभर होता जा रहा है। जेल प्रशासन द्वारा बर्बाद किए जा रहे इस भोजन का उपयोग किए तो यह अनेक भूखों की भूख मिटा सकता है। इससे जहां अब अन्न की बर्बादी हो रही है, वहीं खुलेआम अन्न को फेंके जाने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

नहीं सुनते जेल के कर्मचारी  

गुरुदेव हटवार, स्वच्छता निरीक्षक, नप का कहना है कि पहले उक्त स्थान पर कचरे के लिए बड़ा कंटेनर लगाया गया था। परंतु जेल के कैदी खराब अन्न को कंटेनर और आस-पास के क्षेत्रों में डाल देते थे। इस कारण कंटेनर की बदबू बढ़ते जाने से वहां से कंटेनर हटा दिया गया। इसके साथ खराब अन्न को वहां फेंकने को कई बार मना किया गया। परंतु जेल वाले इस बात को सुनते नहीं और हमेशा वहीं पर बासा अन्न फेंक देते हैं। इससे परिसर हमेशा दूषित रहता है। 

नप प्रशासन से की जाएगी बातचीत

सुहास पवार, जेलर का कहना है कि उक्त समस्या के संदर्भ में नगर परिषद प्रशासन से बातचीत कर समस्या का निवारण किया जाएगा और अन्न की बर्बादी न हो, इस बात का ध्यान रखा जााएगा। 

Created On :   7 Sept 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story