- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- विधायक के बिगड़े बोल... तहसीलदार से...
विधायक के बिगड़े बोल... तहसीलदार से कहा- समय आएगा तो बाबू बनाकर रखूंगा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके के बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ तामिया तहसीलदार से बात कर रहे हैं। जिसमें वे तहसीलदार से कह रहे हैं कि आप उनका (भाजपा) का काम कर रहे हैं या सरकार का काम कर रहे हैं। भाजपा का झंडा लगाकर काम मत करो। हमारा भी समय आएगा। 62 साल की नौकरी है, तहसीलदार महोदय, यहां बुलवाकर नौकरी करवाउंगा, बाबू बनाकर रखूंगा। उक्त वीडियो 7 अगस्त का बताया जा रहा है। विधायक और कांग्रेसी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन किट वितरण कार्यक्रम का भाजपाकरण किए जाने के आरोप के साथ तहसीलदार के समक्ष विरोध जताने पहुंचे थे। जिसका वीडियो दो दिन बाद सोशल मीडिया में सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा के लोग चुटकियां ले रहे हैं। गौरतलब है कि अन्न वितरण कार्यक्रम के एक दिन पहले कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर उक्त कार्यक्रम में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को छोड़ भाजपा नेताओं को मुख्य अतिथि बनाए जाने का विरोध किया था। कांग्रेस नेताओं ने वितरण केंद्रों में विरोध जताने की चेतावनी भी दे रखी थी। बावजूद इसके कांग्रेस के ज्ञापन के अनुसार अतिथि बदले नहीं गए थे।
सत्ता जाने की बौखलाहट अधिकारियों पर निकाल रहे कांग्रेसी विधायक-भाजपा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि जुन्नारदेव से कांग्रेस के विधायक सुनील उइके खुलेआम एक दंडाधिकारी को धमकी दे रहे हैं कि अगर हमारी सत्ता वापस आई तो आपको बाबू बनाकर काम लूंगा। श्री साहू ने कहा कि घमंड ही तो इनकी पार्टी को अर्श से फर्श पर लाया है। अपने घमंड के चलते 15 महीने में ही ये धराशायी हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों में सत्ता चली जाने की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है जो प्रशासनिक अधिकारियों पर उतारी जा रही है। उन्होंने कांग्रेसी विधायकों से कहा कि हर कार्यक्रम में आपको जिला प्रशासन आमंत्रित करता है, लेकिन आप कभी नहीं आते फिर वह दिव्यांग सम्मेलन हो या फिर अन्न उत्सव। संकटकाल में कोरोना आपदा के दौरान आपदा प्रबंधन समिति की बैठक से भी आप लोग भागते रहे। जनसेवा से तो कांग्रेस का दूर-दूर तक नाता नहीं है।
Created On :   10 Aug 2021 9:26 PM IST